माइग्रेन से महिलाएं होती हैं अवसाद ग्रस्त!
Advertisement
trendingNow112893

माइग्रेन से महिलाएं होती हैं अवसाद ग्रस्त!

जिन महिलाओं को माइग्रेन की समस्या है या कभी रही है उनके अवसाद ग्रस्त होने की संभावना सामान्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा होती है।


ह्यूस्टन : जिन महिलाओं को माइग्रेन की समस्या है या कभी रही है उनके अवसाद ग्रस्त होने की संभावना सामान्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा होती है।

 

कल ही जारी हुए एक अनुसंधान के परिणाम के मुताबिक माइग्रेन से ग्रस्त महिलाओं के अवसाद ग्रस्त होने की संभावना सामान्य महिलाओं की तुलना में करीब 40 प्रतिशत अधिक होती है।

 

अमेरिकन अकादमी ऑफ न्यूरोलॉजी के एक फेलो टोबियस कुर्थ का कहना है, माइग्रेन की समस्या और उसके कारण अवसाद ग्रस्त होने के बारे में यह पहला सबसे बड़ा शोध है।

 

उन्होंने कहा, हमें आशा है कि हमारे अनुसंधान के परिणाम के बाद डॉक्टर अपने माइग्रेन ग्रस्त मरीजों से अवसाद के रिस्क के बारे में बात कर सकेंगे और उन्हें अवसाद से बचाव के तरीकों के बारे में बात कर सकेंगे।  (एजेंसी)

 

Trending news