सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 16,862 पर बंद
Advertisement
trendingNow121865

सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 16,862 पर बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.79 अंकों की तेजी के साथ 16,862.80 पर और निफ्टी 61.80 अंकों की तेजी के साथ 5,115.90 पर बंद हुआ।

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.79 अंकों की तेजी के साथ 16,862.80 पर और निफ्टी 61.80 अंकों की तेजी के साथ 5,115.90 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.50 अंकों की गिरावट के साथ 16,570.51 पर खुला। सेंसेक्स ने 16,897.42 के ऊपरी और 16,553.47 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। मारुति सुजुकी (3.48 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.14 फीसदी), एलएंडटी (2.53 फीसदी), स्टरलाईट इंडस्ट्रीज (2.51 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के पांच शेयरों डॉ. रेड्डीज लैब (1.81 फीसदी), विप्रो (1.71 फीसदी), हिंदुस्तान युनिलीवर (0.57 फीसदी), सन फार्मा (0.20 फीसदी) और टाटा पावर (0.10 फीसदी) में गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,015.50 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 5,128.90 के ऊपरी और 5,015.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 36.89 अंकों की तेजी के साथ 6,013.37 पर और स्मॉलकैप 17.74 अंकों की तेजी के साथ 6,357.24 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.01 फीसदी), बैंकिंग (1.90 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.84 फीसदी), वाहन (1.76 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.40 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1361 शेयरों में तेजी और 1312 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)

Trending news