Share Ki Kahaani: 1 टॉफी के दाम में मिल रहा था ये शेयर, सिर्फ 40 महीने में दिया 2100 फीसदी रिटर्न
Advertisement
trendingNow11841251

Share Ki Kahaani: 1 टॉफी के दाम में मिल रहा था ये शेयर, सिर्फ 40 महीने में दिया 2100 फीसदी रिटर्न

Multibagger Stock Update: करीब 526 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने निवेशकों को कुछ ही समय में लाखों का फायदा करा दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. 

Share Ki Kahaani: 1 टॉफी के दाम में मिल रहा था ये शेयर, सिर्फ 40 महीने में दिया 2100 फीसदी रिटर्न

Multibagger Stock 2023: शेयर बाजार (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को लाखों का फायदा करा दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 1.5 रुपये से बढ़कर 27.36 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. करीब 526 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने निवेशकों को कुछ ही समय में लाखों का फायदा करा दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. 

शेयर की कहानी सीरीज

'शेयर की कहानी' सीरीज में आज हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम UY Fincorp है. यह नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जिसने पिछले 40 महीनों में निवेशकों को करीब 2100 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 

कंपनी ने इस हफ्ते लिया ये फैसला

इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने ANS डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (ADPL) में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी के विनिवेश की घोषणा की थी. बता दें कंपनी के पास एडीपीएल में 32,00,000 इक्विटी शेयर या 14.13 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे सेल-परचेस एग्रीमेंट (SPA) के जरिए गोल्डन गोयनका क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (GGCPL) को बेचा जाएगा.

आज 27.36 पर बंद हुआ कंपनी का स्टॉक
यूवाई फिनकॉर्प के शेयर (UY Fincorp Share) शुक्रवार को 27.36 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं और कंपनी का मार्केट कैप 525 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अप्रैल 2020 में स्टॉक 1.3 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था और तब से लेकर के अबतक कंपनी का शेयर करीब 2100 फीसदी बढ़ गया है. 

6 महीने में 117 फीसदी बढ़ा शेयर 
आपको बता दें 27 फरवरी 2023 को कंपनी का शेयर 12.57 रुपये के लेवल पर था और पिछले 6 महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 117.66 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में कंपनी का स्टॉक 14.79 रुपये बढ़ा है. वहीं, YTD समय में शेयर 123.71 फीसदी बढ़ा है. 

क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात की जाए 7 अक्टूबर 1993 को इस कंपनी को पश्चिम बंगाल में रजिस्टर किया गया था. यह कॉरपोरेट लोन, पर्सनल लोन और सिक्योरिटीज इन्वेस्टमेंट एवं ट्रेडिंग जुड़े हुए काम करती है. इसके साथ ही निवेशकों को अलग-अलग पोर्टफोलियो में निवेश करने का मौका देती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news