Yoga for deep sleep: नींद ना आने के पीछे हो सकती है ये दिक्कत, बिस्तर पर ही करें ये योगा
Advertisement

Yoga for deep sleep: नींद ना आने के पीछे हो सकती है ये दिक्कत, बिस्तर पर ही करें ये योगा

क्या आपको सुबह उठकर भी नींद आती है, तो इसके पीछे रात की अधूरी नींद कारण हो सकती है. जान लें ये आसान उपाय...

सांकेतिक तस्वीर

हेल्थ एक्सपर्ट रोजाना पर्याप्त नींद लेने की सलाह देते हैं. क्योंकि, यह प्रमाणित हो चुका है कि गहरी और पर्याप्त नींद लेने से ना सिर्फ मसल्स रिपेयर होती हैं, बल्कि आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. मगर विभिन्न कारण आपकी नींद को प्रभावित कर सकते हैं और ऐसा ही एक कारण है कमर और कूल्हों की मांसपेशियों में अकड़न. शायद आपको इस बारे में जानकारी ना हो, लेकिन कमर या कूल्हे की मसल्स में अकड़न के कारण नींद बार-बार टूटती है और आप गहरी नींद प्राप्त नहीं कर पाते हैं.

लेकिन यहां बताए जा रहे 3 योगासनों की मदद से आप कमर और कूल्हों की मांसपेशियों को रिलैक्स (yoga for back and hips muscles) कर सकते हैं और गहरी व आरामदायक नींद प्राप्त कर सकते हैं. इन योगासनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इन्हें सोने से पहले बिस्तर (Yoga poses at bed) पर ही कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Yoga after dinner: अगर पेट में रहती है गैस, तो रात का खाना खाने के बाद जरूर करें ये 2 योगासन

Yoga for deep sleep: गहरी नींद प्राप्त करने के लिए योगासन
कमर व कूल्हों की अकड़न दूर करके गहरी नींद प्राप्त करने के लिए इन योगासनों को खाना खाने के कम से कम 1 घंटा बाद ही करें. इसके साथ ही ये योगासन करते हुए सांसों को आराम से गहराई से लें. इससे आपका नर्वस सिस्टम भी रिलैक्स होगा और जल्दी नींद आएगी.

अश्व संचालनासन - Ashwa Sanchalanasana

fallback
इस योगासन के अंदर आपको थोड़ा-सा बदलाव करना है, जिससे इसका असर सीधा कूल्हों पर पड़ेगा.

  1. सबसे पहले बिस्तर पर पेट के बल लेट जाएं.
  2. अब अपने शारीरिक वजन को घुटनों और हथेलियों पर टिका लें.
  3. इसके बाद धीरे से अपने दाएं पैर को आगे की तरफ लाते हुए छाती के नीचे रखें.
  4. आपका दायां घुटना दायीं एड़ी के ऊपर आना चाहिए.
  5. इसके साथ ही दोनों हथेली और दायां पंजा एक रेखा में आने चाहिए.
  6. अब अपने कूल्हे की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस करते हुए 5 बार गहरी सांस लें और छोड़ें.
  7. इसके बाद बाएं पैर से भी यह प्रक्रिया दोहराएं.

ये भी पढ़ें: Yoga for kids: अगर बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता ध्यान, तो करवाएं ये योगासन

पवनमुक्तासन योग - Pawanmuktasana
यह योगासन आपकी कमर से सारी अकड़ाहट खत्म कर देता है.

  1. बिस्तर पर कमर के बल लेट जाएं.
  2. अब दोनों घुटनों को मोड़ते हुए छाती के पास ले जाएं.
  3. अपने दोनों हाथों से पैरों को आगे की तरफ से पकड़ लें और कंधों को रिलैक्स कर लें.
  4. अब इस मुद्रा में गहरी व आरामदायक सांस लें और कमर में खिंचाव महसूस करें.

बालासन - Balasana

fallback
फोटो में दिख रहे इस आसन में भी थोड़ा-सा बदलाव किया गया है, जिससे इसका प्रभाव कूल्हे, कमर, जांघ आदि पर बढ़ाया जा सके.

  1. बिस्तर पर घुटनों के बल बैठ जाएं.
  2. अब दोनों घुटनों को कूल्हों से ज्यादा चौड़ा कर लें.
  3. इसके बाद सिर को आगे की तरफ बिस्तर पर टिकाने की कोशिश करें.
  4. अपने दोनों हाथों को सिर के आगे की तरफ पूरा फैला लें.
  5. इसी मुद्रा में गहरी व आरामदायक सांस लेकर स्ट्रेच महसूस करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news