मेडिटेशन करने का बेहतरीन तरीका है त्राटक मेडिटेशन, आंखों की रोशनी भी तेज हो जाती है.
Trending Photos
Trataka Meditation: दिमाग व मन को शांत करने के लिए मेडिटेशन कई तरह से किया जाता है. मेडिटेशन की मदद से ऊर्जा और विचारों को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है. त्राटक मेडिटेशन भी ध्यान लगाने का एक तरीका है. जो हमारी आंखों की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है. अगर त्राटक के शाब्दिक अर्थ की बात करें, तो इसका मतलब किसी चीज को देखना या घूरना होता है.
ये भी पढ़ें: Meditation Benefits: दर्द के साथ कई शारीरिक समस्याओं से राहत देता है मेडिटेशन, जानें
त्राटक मेडिटेशन कैसे किया जाता है? (how to do trataka meditation)
त्राटक मेडिटेशन करने के लिए निम्नलिखित तरीकों को अपनाएं. जैसे-
ये भी पढ़ें: Walking Meditation Benefits: चलते हुए मेडिटेशन कैसे करें, जानें दिलचस्प तरीका और फायदे
त्राटक मेडिटेशन के फायदे (Trataka Meditation Benefits)
नोट- अगर आपको आंखों की कोई समस्या है, तो यह मेडिटेशन ना करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.