ये हैं नए 'बाइकबाज', रिकॉर्ड समय में तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर
Advertisement
trendingNow1568649

ये हैं नए 'बाइकबाज', रिकॉर्ड समय में तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर

दोनों युवकों के इस कारनामे को लिम्‍का बुक ऑफ रिकार्डस में भी जगह मिल गई है. दरअसल, अंबाला कैंट के रहने वाले दो दोस्‍त लेह मनाली घूमने गए थे. यह सफर दोनों ने सिर्फ 12 घंटों में पूरा किया था.

अंबाला के बाइक सवारों ने बनाया रिकॉर्ड.

पुलकित मित्‍तल/अंबाला: यहां के कैंट के रहने वाले दो छात्रों ने बाइक के जरिए कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक का सफर मात्र 87 घंटों में पूरा कर नया आयाम स्‍थापित किया है. दोनों युवकों के इस कारनामे को लिम्‍का बुक ऑफ रिकार्डस में भी जगह मिल गई है. दरअसल, अंबाला कैंट के रहने वाले दो दोस्‍त लेह मनाली घूमने गए थे. यह सफर दोनों ने सिर्फ 12 घंटों में पूरा किया था. तब इन्‍हें पता चला कि यह एक रिकॉर्ड है, जिसके बाद दोनों ने मन बनाया कि वे अपनी बाइक के जरिए कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक का सफर तय कर नया रिकॉर्ड बनायेंगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड 125 घंटों का है.

दोनों एक नया रिकॉर्ड बनाकर नया आयाम स्‍थापित करने की मन में ठाने घर से निकले. 2 जून 2018 को दोनों ने अपने सफर की शुरुआत की, जो 5 जून 2018 की शाम को समाप्‍त हुआ. आखिरकार दोनों ने मात्र 87 घंटों में अपनी यात्रा समाप्‍त कर एक नया रिकॉर्ड बना लिया. इतना ही नहीं दोनों की इस कामयाबी को लिम्‍का बुक आफ रिकॉर्डस में भी जगह मिली है. 

fallback

कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक सफर करने वाले विशाल पुंडीर और अजय राणा दोनों दोस्‍त है और अभी पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन बाइक चलाने के इनके शौक ने इन्‍हें लिम्‍का बुक आफ रिकॉर्डस में जगह दिला दी. विशाल ने बताया कि उन्‍होंने इस पूरे सफर में मात्र दो ठहराव लिए और अपने सफर को 87 घंटों में पूरा कर दिया.

लाइव टीवी देखें-:

विशाल और अजय को इस सफर के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वे दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची जगह 'तंगलंग' पर गिर गए थे और काफी मुश्किलों के बाद आगे बढ़े थे. विशाल और अजय ने लिम्‍का बुक आफ रिकॉर्डस में जगह पाने के लिए पूरी मेहनत की और सारे नियमों का पालन किया तब जाकर दोनों अपना मुकाम हासिल कर पाए. 

Trending news