OMG! ये 'कप्तान' अपनी पत्नी के साथ रखता है पूरे जिले का ख्याल, लोग बोले- जोड़ी हिट है Boss
Advertisement
trendingNow12379921

OMG! ये 'कप्तान' अपनी पत्नी के साथ रखता है पूरे जिले का ख्याल, लोग बोले- जोड़ी हिट है Boss

Sanjana Jatav news: राजस्थान में सबसे युवा सांसद हैं संजना जाटव. एकदम सुशील और सौम्य. संजना जाटव अपनी व्यवहार कुशलता के चलते पूरे जिले की देखभाल का जिम्मा संभाल रही हैं. अब संजना का एक नया फैसला सुर्खियों में है.

OMG! ये 'कप्तान' अपनी पत्नी के साथ रखता है पूरे जिले का ख्याल, लोग बोले- जोड़ी हिट है Boss

Sanjana Jatav MP Bharatpur: एक कहावत है- 'जब सईयां भए कोतवाल तो डर काहे का', कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान में सामने आया है. हालांकि इस कहानी में सईयां कोतवाल तो नहीं लेकिन अपनी पत्नी का रखवाला जरूर बन गया है. भौंचक खबर ये है कि देश में सबसे कम उम्र की सांसद संजना जाटव एक बार फिर लाइमलाइट में हैं. हालांकि इस बार वो अपनी उम्र या उपलब्धि की वजह से नहीं बल्कि हसबैंड के चलते चर्चा में हैं. दरअसल संजना जाटव ने अपने कांस्टेबल पति को ही अपना पीएसओ बनाया तो मामला जरा हट के हो गया. 

भरतपुर सांसद की सिफारिश पर अलवर एसपी ने बदली तैनाती

आपको बताते चलें कि अभी तीन हफ्ते पहले सांसद संजना जाटव ने अपनी पति को अपना पीएसओ बनाने की सिफारिश राजस्थान पुलिस से की थी. जानकारी के मुताबिक संजना ने कॉन्स्टेबल पति कप्तान सिंह को पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) बनाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद अलवर जिले के SP आनंद शर्मा ने इसके आदेश जारी किए थे.

कौन हैं कप्तान सिंह कैसे बने सांसद संजना के संजना, अब संभाल रहे सुरक्षा का जिम्मा

राजस्थान में सबसे युवा सांसद हैं संजना जाटव. एकदम सुशील और सौम्य. संजना जाटव अपनी व्यवहार कुशलता के चलते पूरे जिले की देखभाल का जिम्मा संभाल रही हैं. संजना ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, पब्लिक को उनका देसी अंदाज और सेवा करने की भावना इतनी पसंद आई कि वो पहले ही अटैंप्ट में सीधे संसद पहुंच गईं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नई बात क्या है? चूंकी ये पहली बार सांसद बनीं हैं, ये तो नई बात है ही अब दूसरी नई बात ये है कि राजस्थान पुलिस ने इनके सिपाही पति ही इनकी सुरक्षा करेंगे.

अब बात कप्तान सिंह की जिनके बारे में संजना सबको बड़े गर्व से बताती हैं कि वो उनके पति हैं, उनकी ताकत हैं, पहले भी साथ रहते थे, अब भी साथ रहते हैं. संजना जाटव की शादी 2016 में अलवर जिले की कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव समूची निवासी कप्तान सिंह से हुई थी. तब कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर अलवर के थानागाजी थाने में तैनात थे. पत्नी का पीएसओ बनने के बाद उनके पति कप्तान का कहना है कि मेरे साथ रहने से उनका मनोबल और हिम्मत बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- मोबाइल पर पॉर्न देखकर उस दरिंदे ने लेडी डॉक्टर को गिद्ध की तरह नोंचा, कोलकाता केस के 10 बड़े अपडेट्स 

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news