गिरगिट ने 45 सेकेंड में 5 बार बदले अपने रंग, सोशल मीडिया पर सामने आया Video
Advertisement
trendingNow11446371

गिरगिट ने 45 सेकेंड में 5 बार बदले अपने रंग, सोशल मीडिया पर सामने आया Video

Chameleon Colors: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में एक गिरगिट ने कुछ ही सेकेंड में इतनी बार रंग बदले कि आपको देखकर यकीन नहीं होगा. जी हां, ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें गिरगिट ने एक-दो बार नहीं बल्कि 5-5 बार रंग बदले.

 

गिरगिट ने 45 सेकेंड में 5 बार बदले अपने रंग, सोशल मीडिया पर सामने आया Video

Chameleon Changing Colors: हम अक्सर यह कहावत जरूर सुनते हैं कि गिररिट की तरह रंग बदलना, लेकिन क्या आपने कभी असल में अपनी आंखों से गिरगिट को रंग बदलते हुए देखा है? अमूमन गिरगिट जंगलों में पेड़-पौधों पर पाए जाते हैं और पेड़ों के छालों, तने और पत्तियों की रंग में अपने रंग को बदलकर उसी में छिप जाते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में एक गिरगिट ने कुछ ही सेकेंड में इतनी बार रंग बदले कि आपको देखकर यकीन नहीं होगा. जी हां, ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें गिरगिट ने एक-दो बार नहीं बल्कि 5-5 बार रंग बदले. 45 सेकेंड के वीडियो ने लोगों को सोच में डाल दिया.

गिरगिट ने पांच बार अपने रंग बदले

इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गिरगिट किसी घर में एक प्लास्टिक की पाइप पर ऊपर की ओर चढ़ रहा है. जैसे-जैसे प्लास्टिक की पाइप का कलर बदलता है, वैसे-वैसे गिरगिट भी अपना रंग बदल देता है. उसके रंग बदलने की स्पीड देखकर अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ गए. गिरगिट ने सिर्फ 45 सेकेंड के भीतर पांच अलग-अलग रंग बदल दिए. इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भरोसा नहीं हो रहा. इस वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर हैंडलर @TheFigen_ ने लिखा, 'ये पॉलिटिशियन की तरह अपने रंग बदल रहा है.'

 

 

लोगों ने कुछ ऐसे दिए अपने रिएक्शन

वीडियो को 16 नंबवर को शेयर किया गया था, और अब तक इसे करीब 7 मिलियन बार देखा जा चुका है. करीब 3 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया, जबकि 45 हजार बार रीट्वीट हुए हैं. वीडियो के शेयरिंग, व्यूज और लाइक्स से समझ सकते हैं कि इस अनोखे वीडियो को लोग कितना देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा, 'आखिर इसका असली रंग क्या है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे आश्चर्य है कि नास्तिक अभी भी भगवान में विश्वास क्यों नहीं करते हैं.' ऐसे ही तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news