लड़की को I Love You बोलकर इस कुत्ते ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका, यकीन नहीं तो देखें Video
Advertisement
trendingNow11189674

लड़की को I Love You बोलकर इस कुत्ते ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका, यकीन नहीं तो देखें Video

Dog Speaks I Love You: वीडियो में दिख रहा कुत्ता हस्की ब्रीड का है. इस ब्रीड के कुत्ते साइबेरिया में पाए जाते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के दावों के अनुसार, हस्की ब्रीड का कुत्ता इंसानों के जैसे बोल पाने की काबिलियत रखते हैं.

SCREENSHOT IMAGE

Dog Says I Love You: इन दिनों एक कुत्ते ने इंटरनेट पर(Dog Viral Video) तहलका मचाया हुआ है. यह कुत्ता अपनी मालकिन को प्यार जताता नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में कुत्ता (Dog Video) अपनी मालकिन को I Love U कह रहा है. आपको भी हैरानी हो रही होगी कि कोई कुत्ता कैसे इंसानों की आवाज में बोल सकता है? लेकिय यह बिल्कुल सच है.

मालकिन को I Love You बोलता है कुत्ता

वीडियो को में आप बहुत ही साफ-साफ सुन सकते हैं कि कुत्ता बोलता है. वीडियो देखकर आपको खुद यकीन हो जाएगा. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. वीडियो में दिख रहा कुत्ता हस्की ब्रीड का है. इस ब्रीड के कुत्ते साइबेरिया में पाए जाते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के दावों के अनुसार, हस्की ब्रीड का कुत्ता इंसानों के जैसे बोल पाने की काबिलियत रखते हैं. दुनियाभर में कुत्ते की ये नस्ल पॉपुलर है. 

इस कुत्ते को लेकर भी उसकी मालकिन दावा कर रही हैं कि उनका कुत्ता उनसे आई लव यू बोल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते से उसकी मालकिन आई लव यू बोलती है. इसके बाद रिस्पॉन्स देते हुए कुत्ता भी मालकिन को अपनी आवाज में 'आई लव यू' कहता सुना जा सकता है. इस बेहद मजेदार वीडियो को unilad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. देखें वीडियो- 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@unilad)

हैरान हैं सोशल मीडिया यूजर्स

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा, 'हस्की ने मुझे आई लव यू कहा.' वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे तेजी से देखा और पसंद किया जा रहा है. अब तक वीडियो को 32 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. यह संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इंटरनेट यूजर्स को कुत्ते का प्यार से आई लव यू बोलना बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. 

वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news