Paid Leave: इस कर्मचारी को बकायदा सम्मान दिया गया और एक प्रमाण पत्र दिया गया. उससे कहा गया कि वह अगले एक साल तक छुट्टी मना सकता है. खास बात यह है कि छुट्टी के दौरान भी उसकी सैलरी उसी तरह आती रहेगी जैसे पहले आती थी.
Trending Photos
Lucky Draw In Office: दुनिया भर की तमाम निजी कंपनियों ने हाल ही के कुछ सालों में कई अजीबोगरीब नियम निकालकर अपने कर्मचारियों को चौंका दिया. इन नियमों के चलते कई देशों के कर्मचारी परेशान नजर आए तो कहीं-कहीं वे काफी खुश नजर आए. इसी कड़ी में हाल ही में चीन की एक निजी कंपनी से ऐसा मामला सामने आया जहां के एक कर्मचारी को साल भर की पेड लीव दे दी गई. यानी कि वह कर्मचारी साल भर छुट्टी पर रहेगा और सैलरी मिलती रहेगी.
दरअसल, यह मामला चीन के एक निजी कंपनी से जुड़ा हुआ है. चाइनीज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी ने कुछ दिन पहले लकी ड्रा का एक इनाम रखा हुआ था. इस कंपटीशन में कंपनी के ही कर्मचारी भाग ले सकते थे. इसमें एक ही कर्मचारी को विजेता घोषित होना था. किस्मत से विजेता का नाम जब बुलाया गया तो उस कर्मचारी को भरोसा नहीं हुआ कि उसने ही इसे जीत लिया है.
मजे की बात है कि जैसे ही उस कर्मचारी के नाम का ऐलान हुआ तो उसके टीम लीडर ने विरोध भी जताया लेकिन आखिर में कंपनी ने उसे विजेता घोषित किया. बताया गया कि कंपनी के डिसीजन मेकिंग मैनेजमेंट ने इसके लिए पहले ही हामी भर दी थी, इसलिए कर्मचारी की छुट्टियों को लेकर हरी झंडी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल वह इस समय को एन्जॉय कर रहा है.
यह पूरी मामला चीन के शेनजिन का बताया गया है. यहां की एक निजी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स को उसके ऑफिस पार्टी के दौरान यह इनाम मिला. शख्स ने पार्टी के दौरान कुल 365 दिनों की छुट्टी जीती है और उसे इस दौरान पूरी सैलरी मिलेगी. बताया जा रहा है कि इसे जीतने के बाद कर्मचारी कुछ दिनों के लिए परिवार के साथ छुट्टियों पर जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी