Funny Video: महिला ने दिखाई गजब चालाकी, जरा से टूथपेस्ट के लिए 3 लोगों से करवाई इतनी मेहनत
Advertisement
trendingNow1938403

Funny Video: महिला ने दिखाई गजब चालाकी, जरा से टूथपेस्ट के लिए 3 लोगों से करवाई इतनी मेहनत

जुगाड़ के मामले में भारतीयों की बराबरी कर पाना आसान नहीं है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए एक मजेदार वीडियो (Funny Video) में महिला की हरकत देखने लायक है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: विविधता से भरे भारत (India) देश की बात ही निराली है. यहां रहने वाले लोग जुगाड़ (Jugaad) लगाने में नंबर 1 होते हैं. जुगाड़ के बलबूते वे कुछ भी कर या करवा सकते हैं. कई बार तो इन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है और कभी-कभी सिर फोड़ लेने का मन करता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहे इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में महिला की करतूत देखकर दंग रह जाएंगे.

  1. महिला की अक्ल ने किया हैरान
  2. टूथपेस्ट निकालने के लिए लगाई तरकीब
  3. ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो

महिला की अजीब हरकतों ने खींचा ध्यान

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर कई बार अजब-गजब वीडियो (Weird Video) वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. इस बार वायरल हो रहा जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने शेयर किया है. इसमें एक महिला है, जो सड़क पर खड़े ऑटो (Auto) को हिलाकर चेक कर रही है. जब वो उसके हिलाने से हिलने लग जाता है तो वो एक कार की तरफ बढ़ जाती है और फिर पास बैठे 3 लोगों को मदद के लिए बुलाती है.

महिला ने कार को लगवाया धक्का

इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को आखिरी तक देखना जरूरी है. महिला तीन लोगों से एक कार पर धक्का लगवाती है और फिर धीरे से जमीन पर बैठकर अपने टूथब्रश (Toothbrush) में पेस्ट (Toothpaste) लगवा लेती है. दरअसल, उसका टूथपेस्ट लगभग खाली हो गया था और उसे आखिरी तक इस्तेमाल करने के लिए उसे यही अजीब तरकीब (Weird Trick) समझ में आती है. उन लोगों को जब महिला की हरकत समझ में आती है तो वे सिर पकड़कर रह जाते हैं.

इस जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) को देखकर आप जरूर कहेंगे कि यह तरकीब भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news