गुजरातः अनहोनी के डर से होली नहीं खेलते इस गांव के लोग, 200 साल पहले मिला था यह श्राप
topStories1hindi507591

गुजरातः अनहोनी के डर से होली नहीं खेलते इस गांव के लोग, 200 साल पहले मिला था यह श्राप

 इस गांव का नाम रामसन गांव है, जिसका पौराणिक नाम "रामेश्वर" है. बताया जाता है कि राम ने भी यहां आकर रामेश्वर भगवान की पूजा की थी.

गुजरातः अनहोनी के डर से होली नहीं खेलते इस गांव के लोग, 200 साल पहले मिला था यह श्राप

अल्केश राव/बनासकांठाः देश भर में रंगों के त्यौहार होली को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. असत्य पर सत्य की जीत का यह त्यौहार होली देश के हर राज्य, प्रांत, कसबे में मनाया जाता है, लेकिन गुजरात के बनासकांठा जिले में एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछले 200 सालों से किसी ने होली नहीं मनाई. यहां के लोग ऐसा करने के पीछे एक श्राप को बताते हैं. यहां होली का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मातम सा छा जाता है. बता दें इस गांव का नाम रामसन गांव है, जिसका पौराणिक नाम "रामेश्वर" है. बताया जाता है कि राम ने भी यहां आकर रामेश्वर भगवान की पूजा की थी.


लाइव टीवी

Trending news