Trending Photos
Life Saving Alexa: टेक्नोलॉजी के जरिए कई बार लोगों की जान भी बचाई जा सकती है और ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक बच्ची ने बंदरों के हमले के बाद एक नवजात शिशु की जान बचाने में मदद ली. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रहने वाली 13 साल बच्ची निकिता ने हिम्मत का काम कर दिखाया. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस्ती के आवास विकास कॉलोनी में अचानक एक बंदरों का गैंग घुस आया. घूमते-घूमते कई सारे बंदर निकिता के घर में घुसपैठ कर दिया. अपने घर के पहले मंजिल में निकिता अपनी 15 महीने के भांजी के साथ मौजूद थी. निकिता बंदरों से बेखबर थी और उसके घर में निकिता और उसके भांजी के अलावा कोई भी नहीं था.
यह भी पढ़ें: लड़की ने लगा रखा था नाखून पर नेलपेंट, बंदर ने मूंगफली समझकर दबोचा; बाल-बाल बची
एलेक्सा की मदद से बच्ची ने बचाई बंदरों से जान
बंदरों ने घर के किचन में जाकर खाने-पीने का सामान इधर-उधर फैलाने लगे. इसकी भनक लगते ही निकिता डर गई और उसकी भांजी यह सब देखकर रोना शुरू कर दिया. कथित तौर पर जैसे ही बंदर उन बच्चों पर हमला करने ही वाले थे कि निकिता ने सूझ-बूझ से काम लिया और फ्रिज पर रखे एलेक्सा को ऑन कर दिया. उसने एलेक्सा को कमांड दिया कि वह कुत्ते की भौंकने वाली आवाज निकाले. इस कमांड को सुनने के बाद एलेक्सा भौं-भौं की निकालने लगी. कुत्तों की आवाज सुनते ही बंदर बेहद ही भौचक्के रह गए और किचन के अंदर से निकलकर भागना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: रईसी हो तो ऐसी! दुबई में 7 करोड़ रुपये में बिका मोबाइल नंबर 7777777; खरीदने के लिए लगी बोली
बंदरों के हमले से बच निकले छोटे बच्चे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस परिवार के मुखिया ने बताया कि सही समय पर निकिता ने समझदारी दिखाई, जिसकी वजह से दोनों ही बच्चे बंदरों के हमले से बच गए. मासूम बच्चों की जान बचने के बाद स्थानीय लोग हर कोई इस डिवाइस की तारीफ कर रहा है, जिसकी मदद से बच्ची ने बंदरों को भगा दिया. सोशल मीडिया पर जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को पता चली तो हर कोई तारीफ के पुल बांध रहा है. लोग कहने लगे कि इस टेक्निक का इस्तेमाल करके कई अन्य लोग भी अपनी जान को बचा सकते हैं. वहीं, बस्ती के स्थानीय इलाके में लोग कम उम्र में बच्ची की होशियारी की तारीफ कर रहे हैं.