Viral Video Of Rhinoceros Vs Wild Buffalo Fight: जंगली भैंसा अड़ियल जानवर होता है और इस बार वो जंगल में गेंडे से भिड़ गया. फिर गेंडे ने उसको उठा-उठा कर पटका.
Trending Photos
Rhinoceros Vs Wild Buffalo Fight Video: जंगल (Forest) में यूं तो कई हिंसक जानवर रहते लेकिन, तब क्या हो जब दो ताकतवर जानवर एक-दूसरे के सामने पड़ जाएं. ऐसे में कई बार दोनों के बीच भयंकर युद्ध (Fierce Battle) होता है और जीतने वाला एक तरह से शक्ति प्रदर्शन करता है. जंगली भैंसा काफी अड़ियल जानवर होता है. जंगल के कई ऐसे वीडियो हैं जिनमें वो दूसरे जानवरों पर भारी पड़ता दिखता है. एक वीडियो तो ऐसा भी है जिसमें वो शेर (Lion) को भी कड़ी टक्कर देता है. जंगली भैंसे की लड़ाई का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गेंडे (Rhinoceros) से लड़ाई करता हुआ दिख रहा है. भैंसे की गेंडे के साथ लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स वायरल वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि जंगली भैंसे ने इस बार गलत पंगा ले लिया है.
गेंडे ने जंगली भैंसे को उठा-उठा कर पटका
वायरल वीडियो में जंगली भैंसा और गेंडा आपस में लड़ते हुए दिख रहे हैं. पहले गेंडा और जंगली भैंसा आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर मारते हैं. इस टक्कर में गेंडा उसको पीछे की तरफ ढकेल देता है. इसके बाद जब दोबारा जंगली भैंसा आगे बढ़ता है तो गेंडा, जंगली भैंसे के पेट पर वार करता है और उसको उठा कर पटक देता है. फिर जब जंगली भैंसा जमीन पर गिर जाता है तो गेंडा उसको अपनी सींग से आगे ढकेलने लगता है. इसके बाद वह दोबारा जंगली भैंसे को उठाकर पटक देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि जंगली भैंसे और गेंडा के भीषण युद्ध के वीडियो को इंस्टाग्राम पर waowafrica नामक पेज से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बड़ों से कभी नहीं भिड़ना चाहिए. इस वायरल वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और बड़ी संख्या ने लोगों ने कमेंट किया है.
यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि शायद इसीलिए कुछ खेलों में पहले वजन किया जाता है.
वहीं एक अन्य यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा कि वो तो अच्छा हुआ गेंडे की सींग ज्यादा बड़ी नहीं तो जंगली भैंसा बचकर भाग गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर