Wedding Funny Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ठेले पर बिठाकर सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है. इस अनोखे वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं. इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ठेले पर बिठाकर सड़कों पर घुमा रहा है. यह दृश्य जितना साधारण है, उतना ही गहरा संदेश भी देता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि यह कपल दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि जीवन में परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, वे एक-दूसरे का साथ खुशी-खुशी निभाएंगे. ठेले पर सवार यह जोड़ी मानो यह कह रही हो कि जिंदगी की गाड़ी जैसे भी चले, वे हमेशा साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का अजीबोगरीब 'कब्रिस्तान', जहां दफन हैं कारें और जहाज, देखकर उड़ जाएंगे होश
दूल्हा-दुल्हन का ठेले वाला वीडियो वायरल
वीडियो में एक दूल्हे को अपनी दुल्हन को ठेले पर बिठाकर सड़कों पर घुमाते हुए देखा जा सकता है. कभी वह ठेले को हाथ से खींच रहा है, तो कभी धक्का देकर आगे बढ़ा रहा है. कुछ पलों में वह ठेले को पैडल मारते हुए चलाता भी नजर आता है. दूसरी ओर, दुल्हन ठेले पर आराम से बैठी हुई इस अनोखे सफर का भरपूर आनंद ले रही है. दोनों का यह अनोखा अंदाज न केवल दिलचस्प है, बल्कि यह जीवन के हर उतार-चढ़ाव में साथ निभाने का खूबसूरत संदेश भी देता है.
लोगों ने किए मजेदार और तीखे कमेंट्स
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @superfastamdavad.live नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर ज्यादातर यूजर नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे "नए जमाने की शादियों का चोंचला" कहा, तो कुछ ने इसे बेवजह की हरकत बताया. कई यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि दूल्हा अपनी दुल्हन को ठेले पर ऐसे घुमा रहा है जैसे बेचने निकला हो. हालांकि, इस वीडियो का मकसद शायद लोगों तक एक पॉजिटिव मैसेज पहुंचाना था कि दूल्हा अपनी दुल्हन को जिस हालत में भी रखेगा, वह उसके साथ खुशी-खुशी रहेगी. या फिर यह कपल यह संदेश देना चाह रहा था कि जिंदगी की गाड़ी जैसे भी चलेगी, वे उसमें एक साथ सवार होंगे.