दिल्ली-NCR में हैं तो दिवाली की शॉपिंग के लिए यहां जाइए.. अभी से मच गई है धूम
Advertisement
trendingNow12478510

दिल्ली-NCR में हैं तो दिवाली की शॉपिंग के लिए यहां जाइए.. अभी से मच गई है धूम

Delhi Sadar Bazaar: दिल्ली के सदर बाजार में आपको हर तरह का सामान सस्ती कीमत पर मिल जाता है. यह बाजार खासतौर पर थोक बाजार के लिए मशहूर है, जहां आप घरेलू सामान, सजावट का सामान, कपड़े, खिलौने, और बहुत कुछ खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

दिल्ली-NCR में हैं तो दिवाली की शॉपिंग के लिए यहां जाइए.. अभी से मच गई है धूम

Delhi Sadar Bazar Viral video: दिल्ली के सदर बाजार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारी भीड़ और भगदड़ जैसी स्थिति दिखाई दे रही है, जो त्यौहार सीजन में अक्सर देखने को मिलती है. सदर बाजार में दिवाली के समय खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं, क्योंकि यहां हर तरह का सामान बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाता है. 

दिवाली आज से मात्र 13 दिन बचा हैं. ऐसे में लोग बाजार में जमकर शॅापिंग कर रहे हैं. हालांकि त्यौहार के सीजन में सदर बाजार की रौनक और भी बढ़ जाती है, और आपको हर तरह की वैरायटी और सस्ते दामों पर सामान मिल जाता है. उदाहरण के लिए, दिवाली के समय पर सजावट का सामान, जैसे कि रंग-बिरंगी झालर, कागज के फूल, आर्टिफिशियल कैंडल, और डेकोरेटिव हैंगिंग्स बहुत ही सस्ते दामों पर मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को बक्से में बंद कर रखा था, जैसे ही खोला कमरे में पहुंच गए घर वाले, और फिर... 
 

सदर बाजार में हर तरह की चीजें बेहद कम कीमत पर मिलती हैं, जैसे कि बिंदी, मेकअप के सामान, मोबाइल एसेसरी, स्टेशनरी, खिलौने, किचन के सामान, और क्रॉकरी. त्योहार के समय, विशेष रूप से दिवाली के दौरान, यहां की भीड़ और भी बढ़ जाती है क्योंकि लोग घर सजाने और त्योहार की तैयारियों के लिए जमकर खरीदारी करते हैं.

भीड़ का मुख्य कारण क्या है

सदर बाजार की भीड़ का एक और बड़ा कारण है कि यह बाजार थोक व्यापार के लिए भी प्रसिद्ध है यहां पर दुकानदार और व्यापारी बड़ी मात्रा में सामान खरीदने आते हैं, जिसे वे अपने खुदरा दुकानों में बेचते हैं. थोक में खरीदारी करने से उन्हें सामान सस्ते दामों पर मिल जाता है, जिससे वे अपने ग्राहकों को भी कम कीमत पर सामान बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बर्थडे पार्टी में 10 भेड़ियों का खौफ,  आवाज सुन कपल के छूट गए पसीने, वीडियो वायरल

 
पूरे भारत से लोग आते हैं शॅापिंग के लिए 

सदर बाजार में खरीदारी करने के लिए न केवल दिल्ली बल्कि पूरे भारत से लोग आते हैं. यह बाजार अपनी विविधता और सस्ते दामों के लिए मशहूर है, इसलिए यहां हर राज्य से लोग आते हैं. इसके अलावा, विदेशों से भी पर्यटक और व्यापारी यहां खरीदारी करने आते हैं, खासकर त्योहारी सीजन में.

दुकानदारों का क्या कहना है 

सदर बाजार के दुकानदार त्यौहार के सीजन में काफी उत्साहित रहते हैं.  उनका कहना है कि इस समय बिक्री में काफी बढ़ोतरी होती है और वे ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर्स भी देते हैं. दुकानदारों का मानना है कि त्यौहार के सीजन में बाजार की रौनक और भी बढ़ जाती है और उन्हें नए ग्राहकों से मिलने का मौका मिलता है.

 

 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर @iamkunalarora नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक भी किया. वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं.

Trending news