भारत के साथ बातचीत को लेकर अब पाकिस्तान को करना है फैसला: बीजेपी नेता
Advertisement

भारत के साथ बातचीत को लेकर अब पाकिस्तान को करना है फैसला: बीजेपी नेता

चौथाईवाले ने कहा, ‘‘गेंद अब पाकिस्तान के पाले में है. उसे फैसला करना है कि वह (भारत के साथ) कैसा रिश्ता चाहता है.’’ 

भारत के साथ बातचीत को लेकर अब पाकिस्तान को करना है फैसला: बीजेपी नेता

लंदन: भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को कहा कि निकट भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की तब तक कोई संभावना नहीं है जब तक कि पड़ोसी देश अपने यहां के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘‘कोई ठोस कार्रवाई’’ नहीं करता.

भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख एवं सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विजय चौथाईवाले ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के हालिया बयान को दोहराया कि जब तक पाकिस्तान अपने ‘‘आतंक के उद्योग’’ को खत्म नहीं करता तब तक वार्ता की संभावना कम है.

चौथाईवाले ने कहा, ‘‘गेंद अब पाकिस्तान के पाले में है. उसे फैसला करना है कि वह (भारत के साथ) कैसा रिश्ता चाहता है.’’ 

चौथाईवाले ने शुक्रवार को लंदन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज (आईआईएसएस) में एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ हमेशा मित्रवत रिश्ता चाहते हैं, इस बारे में कोई संदेह नहीं है. लेकिन जब तक पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता तब तक मुझे चीजें आगे बढ़ती हुई नजर नहीं आतीं.’’ 

Trending news