'अगले वर्ष तक अफगान सीमा पर कांटेदार तार लगाने का काम पूरा करेगा पाक’
Advertisement
trendingNow1493304

'अगले वर्ष तक अफगान सीमा पर कांटेदार तार लगाने का काम पूरा करेगा पाक’

पाकिस्तान ने इस सीमा पर कांटेदार तार लगाने में अरबों रुपये खर्च किये हैं. 

फाइल फोटो

इस्लामाबादः पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि करीब 2600 किलोमीटर लंबी अफगान सीमा के एक बड़े हिस्से में कांटेदार तार लगा दिया गए है और बाकी का काम अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकना है.

पाकिस्तान ने इस सीमा पर कांटेदार तार लगाने में अरबों रुपये खर्च किये हैं. ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पूरी सीमा पर कांटेदार तार लगाने का काम अगले वर्ष पूरा हो जाएगा और इसे लगाने में करीब 70 अरब रुपये खर्च होंगे.

गफूर ने कहा कि कुल 2611 में से 900 किलोमीटर की दूरी में तार लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि तार लगाने के अलावा, परियोजना में गैजेट और निगरानी उपकरण लगाना भी शामिल है. इस परियेाजना का लक्ष्य सीमापार से अवैध आवागमन पर कड़ी नजर रखना है.

Trending news