खुद को ताकतवर बनाने में जुटा है पाकिस्तान, स्वदेश में विकसित किए A-100 रॉकेट
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्वदेश में विकसित सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाले रॉकेट को अपनी आयुधशाला में शामिल किया है.
Trending Photos

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने स्वदेश में विकसित सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाले रॉकेट को अपनी आयुधशाला में शामिल किया है. ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने कहा कि रॉकेट ए-100 पाकिस्तानी वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों द्वारा स्वदेश में विकसित किया गया है.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने कहा कि सौ किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता के साथ रॉकेट बहुत असरदार तथा क्षमतावान है जो प्रभावशाली तरीके से दुश्मन को एकजुट होने को रोक सकता है. इस समारोह में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा मुख्य अतिथि थे.
विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है...
More Stories
Comments - Join the Discussion