पाक की जांच टीम ने धनशोधन मामले में जरदारी की सभी संपत्ति जब्त करने का अनुरोध किया
topStories1hindi486300

पाक की जांच टीम ने धनशोधन मामले में जरदारी की सभी संपत्ति जब्त करने का अनुरोध किया

जेआईटी ने ज़रदारी की अमेरिका के न्यूयॉर्क की और दुबई की संपत्तियों समेत कराची में बिलावल हाउस के सभी पांच प्लॉटों को जब्त करने का भी अनुरोध किया है. 

पाक की जांच टीम ने धनशोधन मामले में जरदारी की सभी संपत्ति जब्त करने का अनुरोध किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में फर्जी बैंक खातों के जरिए 220 अरब रुपए का धन शोधन किए जाने की जांच कर रहे अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी तथा अन्य की सभी संपत्ति जब्त करने की सिफारिश की है. इसमें इन लोगों की अमेरिका और दुबई में स्थित संपत्ति भी शामिल है. जियो न्यूज ने खबर दी है कि संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने शनिवार को सर्वोच्च अदालत को एक रिपोर्ट दी है जिसमें कराची और लाहौर में स्थित मशहूर बिलावल हाउस तथा इस्लामाबाद स्थित ज़रदारी हाउस को जब्त करने की सिफारिश की गई है.


लाइव टीवी

Trending news