Advertisement
trendingPhotos2470229
photoDetails1hindi

Photos: बुराई पर अच्छाई की जीत, देश भर में दशहरे की धूम, रावण दहन देख लोग बोले-जय श्री राम

Dussehra 2024 Photos: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न शहरों में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन हुआ, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.

लाल किले के दशहरे में पहुंचे राष्ट्रपति- पीएम

1/11
लाल किले के दशहरे में पहुंचे राष्ट्रपति- पीएम

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी लाल किले पर होने वाली श्री धार्मिक लीला कमेटी के दशहरे में भाग लेने पहुंचे. वहां पर लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. 

 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेंट किया त्रिशूल

2/11
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेंट किया त्रिशूल

श्री धार्मिक लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को त्रिशूल भेंट किया. साथ ही उन्हें लीला कमेटी के इतिहास से अवगत कराकर आगमन के लिए आभार प्रकट किया.

 

आयोजकों ने पीएम मोदी को भेंट की गदा

3/11
आयोजकों ने पीएम मोदी को भेंट की गदा

लाल किले की श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के दशहरे में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी को लीला आयोजकों ने गदा भेंटकर अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने भी उसी भक्तिभाव को गदा को माथे से लगाकर उसे ग्रहण किया.

 

पीएम- राष्ट्रपति के साथ वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद

4/11
पीएम- राष्ट्रपति के साथ वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद

स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मंच पर बैठकर प्रभु राम और रावण की सेनाओं के बीच घनघोर युद्ध को देखा. पीएम के साथ मंच पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी थे. 

 

शाहबाज खान ने निभाई रावण की भूमिका

5/11
शाहबाज खान ने निभाई रावण की भूमिका

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की रामलीला में रावण का किरदार मशहूर एक्टर शाहबाज खान निभा रहे थे. शाहबाज खान सनी देओल के साथ कई फिल्मों में अहम भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं.

 

हनुमान के रूप में प्रभावी दिखे बिंदु दारा सिंह

6/11
हनुमान के रूप में प्रभावी दिखे बिंदु दारा सिंह

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी की रामलीला में इस बार भगवान हनुमान की भूमिका प्रसिद्ध अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने निभाई. वे देश के मशहूर पहलवान रहे और बाद में अभिनेता बने दारा सिंह के छोटे बेटे हैं.

 

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने देखा नजारा

7/11
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने देखा नजारा

कलाकारों के सजीव अभिनय से पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू दोनों मंत्रमुग्ध नजर आए. राम- रावण युद्ध के बाद पीएम और राष्ट्रपति ने तीर चलाकर रावण के पुतले का प्रतीकात्मक दहन किया.

 

दशहरे पर लोगों की भारी भीड़

8/11
दशहरे पर लोगों की भारी भीड़

लाल किले की श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के दशहरे में देश के प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों के आगमन का लंबा इतिहास रहा है. इस बार भी दशहरे को देखने के लिए वहां पर दूर- दूर से हजारों लोग पहुंचे थे. 

 

सीएम योगी ने गोरखपुर में देखा दशहरा

9/11
सीएम योगी ने गोरखपुर में देखा दशहरा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दशहरा दहन समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने श्रीराम, लक्षमण और सीता की भूमिका निभा रहे कलाकारों को तिलक लगाने के साथ ही उनकी आरती भी उतारी.

 

जम्मू के परेड ग्राउंड में जले दशानन

10/11
जम्मू के परेड ग्राउंड में जले दशानन

जम्मू के परेड ग्राउंड में दशहरा दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे. लोगों की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से कई इंतजाम किए गए थे. 

 

डोडा में दशहरा दहन के बाद झूमे लोग

11/11
डोडा में दशहरा दहन के बाद झूमे लोग

जम्मू क्षेत्र के ही डोडा शहर में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया. इस दौरान आम लोगों के साथ ही सुरक्षाबलों के जवान भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे. पुतला दहन के बाद लोगों ने नाच-गाकर इस पर खुशियां भी मनाईं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़