रिलयल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का कर्ज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कंपनी का शुद्ध कर्ज जून तिमाही के दौरान 20 प्रतिशत बढ़कर 7,432 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने बढ़ते कर्ज की वजह जमीन की खरीद और निर्माण गतिविधियों पर अधिक पूंजीगत व्यय के कारण बताया है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने फरवरी 2023 में बॉलीवुड के 'शो मैन' के नाम से मशहूर राज कपूर का करीब 1 एकड़ में फैले बंगले को लगभग 100 करोड़ में खरीदा था. चेंबूर के देवनार फार्म रोड पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के नजदीक स्थित यह प्लॉट अपने पॉश आवासीय इलाकों के लिए प्रसिद्ध है.
कंपनी ने एक इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में उसका शुद्ध कर्ज 7,432 करोड़ रुपये रहा. जबकि 31 मार्च, 2024 को यह 6,198 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि में कर्ज-इक्विटी अनुपात 0.62:1 से बढ़कर 0.71:1 हो गया है.
हालांकि, गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि शुद्ध कर्ज संतोषजनक स्तर पर है और कर्ज-इक्विटी अनुपात भी कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है.
आर्देशर गोदरेज और उनके भाई ने साल 1897 में गोदरेज ग्रुप की स्थापना की थी. यानी गोदरेज ग्रुप देश की आजादी से भी पहले से मौजूद है. 127 साल पुरानी यह कंपनी दुनिया के 90 देशों में फैला है. आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में गोदरेज ने ही बैलेट बॉक्स बनाया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़