Relationship में पुरुषों को लगता है इस बात का डर, इस दौरान महिला साथी की बढ़ जाती हैं जिम्मेदारियां
topStories1hindi1549290

Relationship में पुरुषों को लगता है इस बात का डर, इस दौरान महिला साथी की बढ़ जाती हैं जिम्मेदारियां

How to Overcome Insecurity: महिलाओं को तरह ही पुरुषों को भी Relationship में काफी Insecurities का सामना करना पड़ता है. इस दौरान उनकी महिला साथी को उनका खास ख्याल रखना चाहिए और पुरुष साथी के भावनात्मक पक्ष को सुनना चाहिए.

Relationship में पुरुषों को लगता है इस बात का डर, इस दौरान महिला साथी की बढ़ जाती हैं जिम्मेदारियां

Good Relationship Tips: कई लोगों को लगता है कि केवल महिलाएं ही असुरक्षाओं (Insecurities) का सामना करती हैं. कई मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि महिलाओं की तरह पुरुषों को भी अपने जीवन में कई चीजों को लेकर काफी असुरक्षित महसूस होता है. इसमें शरीर, नौकरी और रिश्ते को भी शामिल किया जा सकता है. कई पुरुषों के लिए आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास का मुद्दा ज्यादा गंभीर हो सकता है. अगर एक बार पुरुषों का भरोसा टूटता है तो मुश्किल है कि दोबारा वो किसी शख्स पर भरोसा करें. कई बार पुराने रिश्ते की कड़वाहट नए रिश्ते पर भी हावी होने लगती है. कई बार ये वहजें पुरुषों को डिप्रेशन में डाल देती हैं और इनसे बाहर निकल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. बता दें कि ऐसे में महिला साथी को चाहिए कि वह उनसे दूर न जाकर अपने पार्टनर की Relationship Insecurity को दूर करे.


लाइव टीवी

Trending news