Ram Mandir Daan: दक्षिण भारत से भक्‍त भेज रहे रामलला के लिए 13 किलो चांदी का धनुष-बाण, देखें Video
Advertisement
trendingNow12258590

Ram Mandir Daan: दक्षिण भारत से भक्‍त भेज रहे रामलला के लिए 13 किलो चांदी का धनुष-बाण, देखें Video

Silver bow and arrow for Ramlalla: अयोध्‍या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद से ही रामलला के लिए देश-दुनिया से तोहफे आने का सिलसिला जारी है. अब तमिलनाडु से भक्‍त रामलला के लिए चांदी का धनुष-बाण भेज रहे हैं. 

Ram Mandir Daan: दक्षिण भारत से भक्‍त भेज रहे रामलला के लिए 13 किलो चांदी का धनुष-बाण, देखें Video

Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के मौके पर देश-दुनिया से रामलला के लिए बेशकीमती तोहफे आए थे. रामलला के लिए ये खास तोहफे आने का सिलसिला अब भी लगातार जारी है. यहां आ रहे भक्‍त रामलला के प्रेम में वशीभूत होकर अपने गहने उतार कर दान में देकर जा रहे हैं. एक बार फिर रामलला के लिए ऐसा ही खास तोहफा आ रहा है. यह तोहफा तमिलनाडु से भक्‍तों द्वारा भेजा जा रहा है. 

13 किलो चांदी का धनुष-बाण 

तमिलनाडु से रामलला के लिए चांदी का धनुष-बाण भेंट में भेजा जा रहा है. यह धनुष बाण 13 किलो चांदी से बनाया गया है और बेहद खूबसूरत है. इस धनुष बाण को अयोध्‍या भेजने से पहले तमिलनाडु के कांचीपुरम में धनुष बाण की विशेष पूजा की गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. भक्‍तों द्वारा राम मंदिर को दान में दिया जा रहा यह धनुष-बाण बेहद खूबसूरत है. 

भक्‍तों ने यह धनुष बाण कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्‍वती स्‍वामीगल को सौंपा और उन्‍होंने धनुष-बाण की विधिवत पूजा-अर्चना की. 

लगातार बढ़ रहे श्रद्धालु 

तेज गर्मी के बाद भी रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्‍या आ रहे श्रद्धालुओं की संख्‍या में कमी नहीं आई है. इसके अलावा लोग अपने आराध्‍य रामलला के लिए कई कीमती भेंट भी ला रहे हैं. अब तक रामलला को आए तोहफों में सोने के तीर-कमान, मुकुट, सोने-चांदी के खड़ाऊ, कई टन वजनी घंटे, रेशमी कपड़े, चंद्रहार, बेशकीमती गहने आदि शामिल हैं. बता दें कि 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्‍या में बने राम मंदिर की 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्‍ठा की थी.  

Trending news