उल्‍टी चाल चल रहे शनि 15 नवंबर तक देंगे भयंकर कष्‍ट, ये 5 राशि वाले कर लें बचाव के उपाय
Advertisement
trendingNow12448761

उल्‍टी चाल चल रहे शनि 15 नवंबर तक देंगे भयंकर कष्‍ट, ये 5 राशि वाले कर लें बचाव के उपाय

Shani Vakri 2024 : शनि कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे हैं और 15 नवंबर 2024 तक उल्‍टी चाल चलेंगे. यह दौरान शनि 5 राशि वालों को खासा कष्‍ट दे सकते हैं. बचाव के लिए ज्‍योतिष में बताए गए शनि के उपाय करना लाभ देगा. 

उल्‍टी चाल चल रहे शनि 15 नवंबर तक देंगे भयंकर कष्‍ट, ये 5 राशि वाले कर लें बचाव के उपाय

Shani ke Upay : न्‍याय के देवता शनि के दंड का भय सभी के मन में होता है. शनि की टेढ़ी नजर आर्थिक, शारीरिक, मानसिक कष्‍ट देती है. जातक की तरक्‍की रोक देती है और रिश्‍तों के मामले में भी उसे खूब कष्‍ट देती है. यह समय भी कुछ राशियों के लिए ऐसा ही डराने वाला साबित हो सकता है. दरअसल, 30 साल बाद शनि अपनी ही राशि कुंभ में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. शनि की उल्‍टी चाल उन लोगों को भारी कष्‍ट देती है, जिनकी कुंडली में शनि अशुभ हैं या जिन राशियों पर साढ़ेसाती, ढैय्या चल रही होती है. शनि 15 नवंबर 2024 तक वक्री रहेंगे. जानिए अगले डेढ़ महीने तक किन राशियों को शनि कष्‍ट दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों का अक्‍टूबर का मासिक राशिफल

डेढ़ महीने परेशान करेंगे शनि 

शनि की वक्री चाल का असर जिन 5 राशियों पर पड़ेगा, वे हैं - मिथुन, सिंह, वृश्चिक, कुंभ और मीन. इसमें से कुंभ और मीन राशि पर तो शनि की साढ़े साती चल रही है. जिससे उन लोगों के जीवन में शनि उथल-पुथल रखेंगे. बेवजह के खर्च, धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर है कि लेन-देन के मामले में सतर्क रहें. साथ ही निवेश से बचें. अपनों से संभलकर बात करें, वरना रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं. बीमारी-दुर्घटना भी परेशान कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: फायदा होगा या नुकसान? पढ़ें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों का साप्‍ताहिक राशिफल

शनि के कष्‍टों से बचाव के उपाय 

- हर शनिवार को 7 बार शनि स्तोत्र का पाठ करें. शनि चालीसा भी पढ़ सकते हैं. 

- संभव हो तो रोज वरना कम से कम शनिवार के दिन चिड़िया या पक्षियों के लिए दाना डालें. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. पशुओं को दाना, पानी या चारा दें. कुत्‍ते को रोटी दें. 

- बजरंगबली के भक्‍तों को शनि कभी कष्‍ट नहीं देते हैं. लिहाजा रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें. 

यह भी पढ़ें: मनी प्‍लांट लगाने के फायदे तो सब जानते हैं पर क्‍या नुकसान पता है? सड़क पर ला देता है!

- शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं.

- इस दौरान मांस-मदिरा का सेवन ना करें. वरना शनि बहुत कष्‍ट देंगे. 

- बुजुर्गों, महिलाओं, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों को सम्‍मान दें. जितना संभव हो उनकी मदद करें. गरीबों को भोजन कराएं. दान दें. 

- हर शनिवार को सरसों के तेल के दीपक में काले तिल डालकर जलाएं. 

- शनि मंत्र 'ॐ शं शनिश्चराय नमः' का श्रद्धापूर्वक जाप करें.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news