भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) जिले की बरसाना (Barsana) में लट्ठ्मार होली 40 दिन की मनाई जाती है.
Trending Photos
मथुरा: रंग और उमंग का पर्व होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा को बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है. देश के लगभग हर हिस्सों में होली (Holi) का त्योहार मात्र एक दिन का मनाया जाता है. हालांकि देश के कुछ हिस्सों में दो दिन भी होली का त्योहार मनाते हैं. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) जिले के बरसाना (Barsana) में होली का कुछ अलग ही रंग देखने को मिलता है.
बरसाना की लट्ठमार होली पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर होली का त्योहार पूरे 40 दिन तक मनाया जाता है. बरसाना के विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है. इसीके चलते सोमवार को बरसाना में प्रसिद्ध लट्ठमार होली को लेकर मीटिंग की गई. मीटिंग में सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. मीटिंग की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने की जिसमें पर्यटन महानिदेशक भी मौजूद रहे.
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय नागरिकों से सलाह मशविरा किया जिसके बाद डीएम मथुरा को संज्ञान में लेते हुए महिला सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, बिजली और सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे आदि मुद्दों पर बात की और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए.
आपको बता दें कि बरसाना की होली में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई कैबिनेट मिनिस्टर के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. बरसाना में होने वाली विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली के बारे में कौन नहीं जानता. इसमें महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पुरुष हंसते हुए ढाल से अपना बचाव करते हैं. इस अनूठी होली को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बरसाना आते हैं. बरसाना में लट्ठमार होली के अगले दिन नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाती है.