Kaudi Remedies: दिवाली पर धन-दौलत में बढ़ोतरी के लिए करें कौड़ी के उपाय, बढ़ जाएगी आमदनी
Advertisement
trendingNow11404736

Kaudi Remedies: दिवाली पर धन-दौलत में बढ़ोतरी के लिए करें कौड़ी के उपाय, बढ़ जाएगी आमदनी

Deepawali Kaudi ke upay: 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार (Diwali 2022) पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस दिन विधि विधान से गणेश-लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. पूजा के बाद कौड़ी के ये उपाय करके आप अपने घर को धन धान्य से भर सकते हैं.

 

Kaudi Remedies: दिवाली पर धन-दौलत में बढ़ोतरी के लिए करें कौड़ी के उपाय, बढ़ जाएगी आमदनी

Deepawali par kaudi ke upay: मान्यता है दीपावली (Diwali) के दिन मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) धरती पर आती हैं और अपने भक्तों को सौभाग्य के साथ सुख-समृद्धि और धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं. दिवाली के मौके पर कुछ सामान्य से उपाय करके आप भी माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसे ही एक चमत्कारी उपाय की बात करें तो मां लक्ष्मी को दीवाली के दिन कौड़ी चढ़ाना भी शुभ माना जाता है. दरअसल कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

कौड़ी बढ़ाएगी कीमत

मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान मां लक्ष्मी के साथ-साथ कौड़ियां भी निकली थी. इसी कारण इस दिन मां लक्ष्मी को कौड़ियां चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, दिपावली के त्योहार पर लक्ष्मी पूजा के बाद कुछ उपाय करना चमत्कारी एवं लाभकारी सिद्ध होगा. इन उपायों को करने से धन लाभ के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. जानिए दिवाली के दिन कौड़ियों से कौन सा उपाय करने से आपकी सोई किस्मत जाग जाएगी.

धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले भक्त लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. अमावस की रात को लक्ष्मी पूजन किया जाता है. दिवाली पूजन में कौड़ियों की पूजा के कुछ उपायों से धन वृद्धि के योग बनना शुरू हो जाते हैं और जीवन में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं.

आज जरूर करें ये उपाय

दिवाली से पहले पड़ने वाले शुक्रवार यानी आज ही शुद्ध होकर पूरी साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए पांच कौड़ियों को केसर और हल्दी के घोल में भिगोकर रख दें और फिर माता लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जप करें. इसके बाद माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करें और उनके पास कुछ समय के लिए कौड़ियों को रख दें.पूजा के बाद इन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. ऐसा करने से दिवाली पर मंगल ही मंगल होता है और धन संबंधी सारी परेशानियों और दिक्कतों से जल्द छुटकारा मिलने लगाता है.  

'कौड़ी से बढ़ेगी आमदनी'

1. लक्ष्मी पूजा के दौरान 5 पीली कौड़ी और 9 गोमती चक्र लक्ष्मी माता के पास रख दें. इसके बाद सच्चे मन से ध्यान लगाकर गणेश-लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से संपन्न करें. इसके बाद अगले दिन कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. ऐसा करने से घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. 

2. घर की निगेटिव एनर्जी भगाने के लिए धनतेरस के दिन भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करें. बाद में इन्हें उठाकर एक लाल कपड़े में बांध दें और मुख्य द्वार में लटका दें.

3. जीवन में खासकर ऑफिस लाइफ में प्रमोशन और बढ़िया इंक्रीमेंट यानी जबरदस्त तरक्की चाहते हैं, तो धनतेरस के दिन कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके साथ ही एक दीपक में एक कौड़ी और सिक्का रख कर लगाएं. इसके बाद कौड़ी और सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख लें.

इन उपायों के करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी बना रहता है.

Disclaimer: (इस लेख में दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee News ऐसी किसी भी मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले किसी योग्य विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

 

Trending news