Dream and Death: सपने में किसी की मौत दिख जाए तो इससे क्या संकेत मिलते हैं, जानें
Advertisement
trendingNow1879784

Dream and Death: सपने में किसी की मौत दिख जाए तो इससे क्या संकेत मिलते हैं, जानें

कई बार हमें नींद में कुछ ऐसे सपने भी आते हैं जिन्हें हम कभी देखना नहीं चाहते हैं और उन्हीं में से एक है मृत्यु से जुड़ा सपना या सपने में अपनी या किसी और की मौत दिखना. इस तरह के सपने क्या संकेत देते हैं, इस बारे में यहां पढ़ें.

सपने में मौत दिखने का मतलब क्या है?

नई दिल्ली: स्वप्न शास्त्र (Swapan Shastra) के अनुसार, हर सपने का अपना अलग अर्थ होता है. कई बार हम सपने (Dreams) में रोजमर्रा के काम से जुड़ी चीजें ही देखते हैं लेकिन कई बार सपने में कुछ अजीबोगरीब चीजें भी दिख जाती हैं (Weird things in dreams) और हमें लगता है कि इसका हम से कोई संबंध नहीं है. हर सपने का किसी न किसी बात से संबंध होता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो कई बार व्यक्ति सपने में जो भी देखता है कि उसका भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पहले से ही संकेत मिल जाता है. इन संकेतों को अगर हम समझ लें तो खुद को आने वाली परिस्थिति के लिए पहले से ही तैयार कर सकते हैं.

  1. सपने में मौत दिखने का मतलब क्या है
  2. अगर सपने में अपनी या किसी और की मृत्यु दिखे
  3. इस तरह के सपने भविष्य के लिए क्या संकेत देते हैं

सपने में बीमार व्यक्ति की मृत्यु दिखना

सोते समय नींद में हमें कुछ ऐसे सपने भी आते है जिन्हें हमारी आंखें कभी नहीं देखना चाहतीं और उन्हीं में से एक मृत्यु से जुड़ा (Dreams related with death) सपना यानी सपने में अपनी या किसी और की मौत देखना. ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बार मृत्यु से जुड़ा सपना बुरा ही हो. कई बार यह कुछ शुभ संकेत भी दे सकता है. अगर कोई व्यक्ति सपने में किसी बीमार व्यक्ति की मृत्यु देखता है तो यह इस बात का संकेत है कि उस बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार होने वाला है (Better health). 

ये भी पढ़ें- सपने में इन चीजों के दिखने का मतलब है आपको होने वाला है धन लाभ

सपने में अपनी मौत देखना

सपने में अपनी मौत देखने का मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ जाएगी (Long Life) और साथ ही आपके जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी. सपने में मौत दिखना जीवन में कुछ नई चीजें होने की शुरुआत का सूचक माना जाता है. अगर आप सपने में अपने किसी प्रियजन या सगे संबंधी की मौत देखते हैं तो उसकी भी उम्र बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- क्या आपने भी देखें ये 8 अशुभ सपने, जानें क्या है इसका मतलब

सपने में किसी मृत व्यक्ति को देखना

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मृत लोगों का दिखना भले ही उनके प्रति आपके लगाव को दर्शाता हो लेकिन अगर वह बार-बार आपके सपने में आएं तो इसका अर्थ गंभीर होता है. अगर आपको अपना कोई रिश्तेदार या प्रियजन जिनकी मृत्यु हो चुकी है वह सपने में आशीर्वाद देता हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आपको किसी काम में सफलता मिलने वाली है.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news