Know About Person: सामुद्रिक शास्त्र में उंगली के आधार पर लोगों के स्वभाव के बारे में चर्चा की गई है. जिसमें छोटी उंगली और पतली उंगली वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है ये भी बताया गया है. वहीं उंगली के आधार पर कुछ लोगों के गरीब होने के संकेत भी बताए गए हैं.
Trending Photos
Finger Prediction: सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के शरीर पर मौजूद अंगों की बनावट को देखकर आप उसके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं. आपको बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र की रचना समुद्र ऋषि ने की थी. इसलिए इसे सामुद्रिक शास्त्र कहा जाता है. कई लोग इसे अंग शास्त्र के नाम से भी जानते हैं. जिस तरह लोग हाथ की रेखाओं के आधार पर अपना भविष्य देखते हैं. उसी तरह से उंगली की बनावट के भी कई मतलब निकाले जाते हैं. इस लेख में जानते हैं कि पतली और छोटी उंगली वाले लोगों का स्वभाव कैसा होता है?
पतली उंगलियां वाले रहते हैं मौज में!
शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की उंगलियां पतली होती हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. इसके अलावा ऐसे लोग क्रिएटिव भी होते हैं. ऐसे लोग दूसरों से ज्यादा उम्मीद भी नहीं रखते हैं. इन लोगों में रिश्तों को निभाने की कला भी होती है. ये लोग दूसरों के सुख दुख के बारे में भी सोचते हैं. इनका दिल बहुत साफ होता है. ये अपने विचार खुल कर रखते हैं. ये लोग अपनी तरफ से भरपूर कोशिश करते हैं कि दूसरों को खुश किया जा सके.
छोटी उंगलियों वाले लोगों का ऐसा होता है स्वभाव!
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, छोटी उंगली वाले लोगों से बचकर रहना चाहिए. ये लोग स्वार्थी और सुस्त प्रवृत्ति के माने जाते हैं. इन लोगों का स्वभाव ऐसा होता है कि काम हो तो, ये आपसे संपर्क करते हैं. उसके बाद ये आपसे कांटेक्ट खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा, इन लोगों के शौक भी खूब महंगे होते हैं. ये लोग भौतिक सुख पाते हैं. इन लोगों का स्वभाव मजाकिया होता है. ये लोग संबंध बनाने में भी आगे रहते हैं.
ऐसे लोगों को माना जाता है गरीब!
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की तर्जनी और मध्यमा उंगुलियों को मिलाने पर बीच में छेद दिखें. ऐसे व्यक्ति 35 साल की आयु तक धन की कमी से परेशान होने लगते है. वहीं अगर अनामिका और छोटी उंगली के बीच छेद हो तो उसे, जीवन के अंतिम पड़ाव में गरीबी का सूचक माना जाता है. इसके अलावा, जिस व्यक्ति की छोटी उंगली ज्यादा छोटी और टेड़ी मेढ़ी हो तो वह व्यक्ति बेईमान हो सकता है. ऐसा व्यक्ति कहता कुछ है और करता कुछ है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी समुद्री शास्त्र और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर