मध्य प्रदेश: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने उज्जैन की क्षिप्रा नदी में लगाई आस्था की डुबकी
इस बार सूर्य 14 जनवरी की शाम को उत्तरायण करेगा, जिसके चलते यह योग 15 जनवरी तक रहेगा, यही कारण है कि इस बार मकर संक्रांति एक नहीं बल्कि दो दिनों तक मनाई जाएगी.
Trending Photos
)
उज्जैनः मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2019) के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन की क्षिप्रा नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर प्रदेश के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से उज्जैन पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाई और सूर्य देव को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही देश की अन्य पवित्र नदियों में भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य देव की आराधना की. बता दें इससे पहले क्षिप्रा नदी के कीचड़ में बदलने पर संभागायुक्त और जिलाधिकारी पर गाज गिरी थी, जिसके बाद नदी की सफाई करवाई गई और मकर संक्रांति में इसे श्रद्धालुओं के स्नान लायक बनाया गया. बता दें उज्जैन की क्षिप्रा नदी में शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं के कीचड़ युक्त पानी में स्नान का मामला सामने आया तो संभागायुक्त और जिलाधिकारी को ही हटा दिया गया था.