Makar Sankranti 2019: भीष्म ने खुद की मौत के लिए चुना था यह दिन, जानें और भी पौराणिक किस्से
topStories1hindi488554

Makar Sankranti 2019: भीष्म ने खुद की मौत के लिए चुना था यह दिन, जानें और भी पौराणिक किस्से

मकर संक्रांति के दिन से ही सूर्य उत्तरायण की ओर गति करता है इसलिए इस पर्व को उत्तरायणी भी कहते हैं.

Makar Sankranti 2019: भीष्म ने खुद की मौत के लिए चुना था यह दिन, जानें और भी पौराणिक किस्से

नई दिल्लीः मकर संक्रांति का त्योहार हिन्दुओं में बहुत ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं. संक्रांति सूर्य के उत्तरायण काल का प्रारंभिक दिन है इसलिए इस दिन पवित्र नदी में किया स्नान किया जाता है. इस दिन दान देना बहुत फलदायी होता है. मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान, तप का एक विशेष महत्व है. मकर संक्रांति हिंदुओं का प्रमुख पर्व है जिसे संपूर्ण भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन से ही सूर्य उत्तरायण की ओर गति करता है इसलिए इस पर्व को उत्तरायणी भी कहते हैं.


लाइव टीवी

Trending news