May 2024 Festival Calendar: कब है अक्षय तृतीया? देखें मई महीने के सभी व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12221980

May 2024 Festival Calendar: कब है अक्षय तृतीया? देखें मई महीने के सभी व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट

May 2024 Hindu Calendar: हिंदू धर्म में हर महीने कोई ना कोई महत्‍वपूर्ण व्रत त्‍योहार पड़ता है. मई महीने में अक्षय तृतीया, वैशाख पूर्णिमा आ रहे हैं. आइए देखते हैं मई महीने के व्रत त्‍योहारों की लिस्‍ट. 

May 2024 Festival Calendar: कब है अक्षय तृतीया? देखें मई महीने के सभी व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट

Vrat Tyohar May 2024 List: हिंदू धर्म में हर महीने को कृष्‍ण पक्ष और शुक्‍ल पक्ष की 15-15 तिथियों में बांटा गया है. ये सभी तिथियां किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. साथ ही हर महीने कई व्रत-त्‍योहार भी पड़ते हैं. जैसे हाल ही में अप्रैल में नवरात्रि, राम नवमी, हनुमान जयंती जैसे बड़े व्रत-त्‍योहार मनाए गए. अब मई महीने में भी व्रत-त्‍योहार पड़ेंगे. मई में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. यह हिंदुओं के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है. इसके अलावा वैशाख पूर्णिमा, अमावस्‍या, मासिक कालाष्‍टमी, मासिक शिवरात्रि आदि भी मनाई जाएंगी. मई से ही नौतपा भी शुरू होंगे. इसके अलावा मई माह में परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति और रोहिणी व्रत जैसे पर्व भी मनाए जाएंगे. आइए देखते हैं मई महीने के सभी व्रत-त्‍योहारों की पूरी लिस्‍ट. 

मई 2024 व्रत-त्योहार लिस्‍ट

01 मई 2024, बुधवार- मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

04 मई 2024, शनिवार- वरूथिनी एकादशी व्रत, वल्लभाचार्य जयंती

06 मई 2024, सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत

08 मई 2024, बुधवार- वैशाख अमावस्या व्रत

10 मई 2024, शुक्रवार- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, रोहिणी व्रत

11 मई 2024, शनिवार- विनायक चतुर्थी व्रत

12 मई 2024, रविवार- शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस

13 मई 2024, सोमवार- स्कंद षष्ठी व्रत

14 मई 2024, मंगलवार- गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति

15 मई 2024, बुधवार- मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती

16 मई 2024, बृहस्पतिवार- सीता नवमी

19 मई 2024, रविवार- मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी

20 मई 2024, सोमवार- मासिक प्रदोष व्रत

21 मई 2024, मंगलवार- नरसिंह जयंती

23 मई 2024, गुरुवार- बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत

24 मई 2024, शुक्रवार- नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ

26 मई 2024, रविवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत

30 मई 2024, गुरुवार- मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news