Morpankh Ke Totke: घर में जरूर रखें मोरपंख, ये 5 अचूक फायदे आज ही बदल देंगे आपका जीवन
Advertisement
trendingNow11358585

Morpankh Ke Totke: घर में जरूर रखें मोरपंख, ये 5 अचूक फायदे आज ही बदल देंगे आपका जीवन

Morpankh: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तु मोरपंख के उपाय करने से बड़ी मुश्किलों से भी निजात पाई जा सकती है. आइए जानते हैं मोरपंख से जुड़े टोटके..

Morpankh Ke Totke: घर में जरूर रखें मोरपंख, ये 5 अचूक फायदे आज ही बदल देंगे आपका जीवन

Morpankh Totke: श्रीकृष्ण का प्रिय मोरपंख जितना ज्यादा देखने में खूबसूरत है उससे कई ज्यादा यह प्रभावशाली भी है. इसके बिना श्रीकृष्ण जी का पूजन अधूरा रह जाता है. वैसे मोरपंख घर में रखने से बुरी शक्तियों का नाश भी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तु मोरपंख के उपाय करने से बड़ी मुश्किलों से भी निजात पाई जा सकती है. आइए जानते हैं मोरपंख से जुड़े टोटके..

दुश्मन पर जीत

किसी विशेष व्यक्ति से परेशान हैं तो मंगलवार या शनिवार को मोर पंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर से उसका नाम लिखें. रातभर इसे पूजा स्थान पर रखें और फिर अगली सुबह बहते पानी में प्रवाहित कर दें. ध्यान रखें ये प्रक्रिया गुप्त तरीके से करें. इस उपाय से दुश्मन भी दोस्त बन जाता है.

धन लाभ

धन लाभ के लिए एक मोरपंख का टोटका बहुत असरदार है. इसके लिए एक मोरपंख को राधाकृष्ण मंदिर में स्थापित करें. प्रतिदिन उसकी पूजा करें और फिर 40 दिन बाद इसे अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि के साथ लंबे समय से रुक हुए काम पूर्ण हो जाएंगे.

कालसर्प दोष

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण ने भी कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए मोरपंख मुकुट में धारण किया था.मोर की सर्प से शत्रुता है इसलिए कालसर्प दोष से ग्रसित लोगों को 7 मोर पंख तकिए के कवर में डालकर उस पर सोएं. ये टोटका कालसर्प दोष दूर करने में कारगर है.

ग्रह शांति

ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिस ग्रह की पीड़ा मिल रही है उसका 21 बार मंत्र बोलकर मोरपंख पर पानी के छींटे दें. इसके बाद पूजा स्थान पर रख दें थोड़े दिन में चमत्कारी परिणाम नजर आने लगेंगे.

नजरदोष

नवजात बच्चों को नजर बहुत लगती है ऐसे में बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालकर उसके सिरहाने रख दें. इससे डर भी दूर होगा.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news