Trending Photos
Crow Shagun Apshagun in Hindi: हिंदू धर्म में पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों को बहुत महत्व दिया गया है. कौए की बात करें तो काले रंग के इस पक्षी को यम का दूत माना गया है. कौआ के बारे में मान्यता है कि उसे घटनाओं की पूर्व सूचना मिल जाती है. इसलिए कौए से जुड़े शगुन अपशगुन की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. शगुन शास्त्र में कौए से जुड़े संकेतों और उनसे मिलने वाले शुभ अशुभ फल के बारे में विस्तार से बताया गया है.
- मान्यता है कि सुबह-सुबह यदि घर की मुंडेर, बालकनी या छत पर आकर कांव-कांव करे तो घर में मेहमान का आगमन होता है. इसे अच्छा संकेत माना गया है.
- शकुन शास्त्र के अनुसान दोपहर के समय उत्तर दिशा में कौए का बोलना अच्छा माना जाता है. इसी तरह पूर्व की ओर से कौए की आवाज आना भी शुभ होता है लेकिन दक्षिण की ओर से कौए का बोलना अशुभ संकेत है. यह घर के किसी सदस्य को बड़ी बीमारी होने की आशंका को जन्म देता है. या फिर किसी सदस्य के साथ बड़ी दुर्घटना होने का अशुभ इशारा हो सकता है.
- कौए के झुंड का घर की छत पर चिल्लाना अच्छा नहीं होता है. यह किसी संकट के आने का अंदेशा हो सकता है. ऐसी स्थिति में अपने ईष्ट देव की आराधना करें. मंदिर जाएं, मंत्र जाप करें और भगवान से प्रार्थना करें.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रख लें गणपति की मूर्ति, जाग जाएंगे सोए नसीब, भरभराकर बरसेगा पैसा!
- कौए को पानी पीते हुए देखना शकुन शास्त्र में अच्छा माना गया है. ऐसा होने पर जातक को धन लाभ होता है. यदि किसी काम के लिए जाते समय कौए पानी पीते हुए दिखे तो मान लें कि उस काम में आपको सफलता जरूर मिलेगी.
- यदि कौआ बीट कर दे तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. यह किसी तरह का कष्ट मिलने का पूर्व संकेत है. यह कोई बीमारी से जुड़ा भी हो सकता है या धन हानि का संकेत भी हो सकता है.
- कौआ यदि शरीर के किसी हिस्से को छूकर या चोंच मारकर गुजर जाए तो अच्छा होता है लेकिन यदि सिर को छूकर निकले तो बहुत अशुभ होता है. यह गंभीर बीमारी होने या बड़ा कष्ट होने का संकेत है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में लगा लें ये सुंदर दिखने वाला पौधा, खूबसूरती बढ़ाने के साथ कराएगा चौतरफा कमाई!
- यदि कौए को रोटी का टुकड़ा दबाकर उड़ते हुए देखें तो यह आपकी किसी बड़ी इच्छा के पूरे होने का शुभ संकेत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)