Death Signs: जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है, फिर भी लोगों के मन में मृत्यु के प्रति डर और जिज्ञासा दोनों की भावना होती है. शिव पुराण में बताया गया है कि मरने से पहले व्यक्ति को कैसे संकेत मिलते हैं.
Trending Photos
Shiva Purana Signs of Death: मरने से अधिकांश लोगों को डर लगता है लेकिन मृत्यु के बारे में जानने की जिज्ञासा भी सभी को रहती है. इसलिए दुनिया भर में सदियों से इस बात पर कई शोध चल रहे हैं कि मरते समय या मरने से कुछ देर पहले व्यक्ति के साथ क्या होता है, उसे कैसा महसूस होता है आदि. खैर, विज्ञान से इतर भी धर्म-शास्त्रों में मृत्यु को लेकर बहुत कुछ बताया गया है. गरुण पुराण और शिव पुराण में इस बात का विस्तार से जिक्र किया गया है कि व्यक्ति को मरने से पहले कैसा लगता है, यह मृत्यु जब द्वार पर खड़ी हो तो किस तरह की घटनाएं होने लगती हैं.
मृत्यु से पहले मिलते हैं ये संकेत
- शिव पुराण के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मृत्यु निकट हो तो उसका शरीर पीला या सफेद पड़ जाता है. उसके शरीर पर लाल रंग के बड़े-बड़े चकत्ते जैसे नजर आने लगते हैं. उसकी काया क्षीण हो जाती है. एक-एक करके उसके अंग काम करना बंद करने लगते हैं.
- जब व्यक्ति को आइने, तेल या पानी में अपनी परछाई नजर नहीं आती है, उसकी दृष्टि बेहद कमजोर पड़ने लगती है, उसकी आंखें डर के मारे बड़ी होने लगती हैं तो यह भी मरने का संकेत है.
- शिव पुराण में कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में भी बताया गया है जिनका होना बहुत अशुभ होता है. ये घटनाएं संकेत देती हैं कि मृत्यु का समय नजदीक है. जैसे किसी व्यक्ति के सिर पर अचानक से कौवा आकर बैठ जाए तो यह बहुत अशुभ होता है. ऐसा होने के कुछ ही समय बाद व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है. कौवे के अलावा इस तरह सिर पर गिद्ध या कबूतर का बैठना भी बहुत अशुभ होता है. यह भी किसी अनहोनी का इशारा देता है.
- व्यक्ति का मुंह, कान, नाक और जीभ पथरा जाए तो यह भी मृत्यु की ओर बढ़ने का इशारा है. ऐसा होने पर कुछ हफ्तों या महीनों में मृत्यु हो सकती है. यह संकेत बताता है कि व्यक्ति को अपना ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की भक्ति में बिताना चाहिए और अच्छे कर्म करना चाहिए.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)