'विशेष त्योहार' पर ये राज्य देगा 1 हजार का उपहार, साथ में मिलेगा चीनी-चावल और गन्ना
Advertisement
trendingNow1603213

'विशेष त्योहार' पर ये राज्य देगा 1 हजार का उपहार, साथ में मिलेगा चीनी-चावल और गन्ना

सरकार ने एक बयान में कहा कि गिफ्ट हैंपर में एक किग्रा चावल व एक किग्रा चीनी, गन्ने के टुकड़े, पांच ग्राम इलायची, 20-20 ग्राम काजू व किशमिश होगा. 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने जनवरी में आने वाले पोंगल त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल प्राप्त करने योग्य सभी राशन कार्डधारकों के लिए पोंगल उपहार के रूप में 1000 रुपये नकद व गिफ्ट हैंपर देने की योजना शुरू की. सरकार ने एक बयान में कहा कि गिफ्ट हैंपर में एक किग्रा चावल व एक किग्रा चीनी, गन्ने के टुकड़े, पांच ग्राम इलायची, 20-20 ग्राम काजू व किशमिश होगा. 

सरकार ने इस योजना के लिए 2,363.13 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त में साड़ी व धोती का वितरण शुरू किया है. पलनीस्वामी ने 16 परिवारों को पोंगल नकद उपहार, गिफ्ट हैंपर, मुफ्त में साड़ी व धोती देकर इस योजना की शुरुआत की. 

राज्य सरकार ने मुफ्त साड़ी व धोती के लिए 484.25 करोड़ रुपये आवंटित किया है.  इस योजना के तहत 1.67 करोड़ साड़ियां व धोती वितरित की जाएगी. 

Trending news