'विशेष त्योहार' पर ये राज्य देगा 1 हजार का उपहार, साथ में मिलेगा चीनी-चावल और गन्ना
सरकार ने एक बयान में कहा कि गिफ्ट हैंपर में एक किग्रा चावल व एक किग्रा चीनी, गन्ने के टुकड़े, पांच ग्राम इलायची, 20-20 ग्राम काजू व किशमिश होगा.
Trending Photos
)
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने जनवरी में आने वाले पोंगल त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल प्राप्त करने योग्य सभी राशन कार्डधारकों के लिए पोंगल उपहार के रूप में 1000 रुपये नकद व गिफ्ट हैंपर देने की योजना शुरू की. सरकार ने एक बयान में कहा कि गिफ्ट हैंपर में एक किग्रा चावल व एक किग्रा चीनी, गन्ने के टुकड़े, पांच ग्राम इलायची, 20-20 ग्राम काजू व किशमिश होगा.