धनतेरस मनाने की सही तारीख जान लीजिए, गलती की तो नाराज हो जाएंगे धन कुबेर और मां लक्ष्‍मी!
Advertisement
trendingNow12481650

धनतेरस मनाने की सही तारीख जान लीजिए, गलती की तो नाराज हो जाएंगे धन कुबेर और मां लक्ष्‍मी!

Dhanteras 2024 Date : धनतेरस से दिवाली महापर्व की शुरुआत होती है, जो भाईदूज पर समाप्‍त होता है. इस साल लोगों को धनतेरस की सही तारीख को लेकर काफी कंफ्यूजन है.

धनतेरस मनाने की सही तारीख जान लीजिए, गलती की तो नाराज हो जाएंगे धन कुबेर और मां लक्ष्‍मी!

Dhanteras Kab Hai: धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है. इस साल धनतेरस कब है या धनतेरस मनाने की सही तारीख क्‍या है, इसे लेकर लोगों में असमंजस है. धन त्रयोदशी के दिन आरोग्‍य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इस दिन डॉक्‍टर्स और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े धन्‍वंतरी देव की पूजा करते हैं. साथ ही कुबेर देव और मां लक्ष्‍मी की भी पूजा की जाती है. यह दिन धन के देवता कुबेर और धन की देवी लक्ष्‍मी जी को प्रसन्‍न करने का दिन होता है. इसके लिए जरूरी है कि धनतेरस की पूजा सही तारीख को सही मुहूर्त में सही विधि से करें.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले लगेगा 'डंक', 4 राशि वालों को बड़ा घाटा कराएगा मंगल गोचर!

धनतेरस 2024 की सही तारीख

पंचांग के अनुसार, धनतेरस की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 मिनट पर शुरू होगी और 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 मिनट पर समाप्‍त होगा. धनतेरस उसी दिन मानी जाती है जिस दिन त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल मिलता है. इस साल धन त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल 29 अक्‍टूबर को शाम 5:38 मिनट से लेकर रात 8:13 मिनट तक रहेगा. लिहाजा धनतेरस पर्व 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार को मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्‍ण चाहते तो बच जाता अभिमन्‍यु, क्‍यों जरूरी थी अर्जुन के 16 साल के बेटे की मृत्‍यु?

धनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्त
 

धनतेरस पर खरीदारी का पहला मुहूर्त - सुबह 6:31 मिनट से अगले दिन सुबह 10:31 मिनट तक.
धनतेरस पर खरीदारी का दूसरा मुहूर्त - सुबह 11:42 मिनट से लेकर दोपहर 12:27 मिनट तक.

यह भी पढ़ें: एक नहीं दो बार दी थी सीता जी ने अग्नि परीक्षा, वनवास पर श्रीराम के साथ नहीं गईं थीं 'असली सीता'

धनतेरस की पूजा विधि

पूजा स्‍थल को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें. फिर एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा या तस्‍वीर स्‍थापित करें. फिर घी का दीपक जलाएं. अक्षत, रोली और लाल फूल चढ़ाएं. धूप जलाएं. भोग लगाएं. इसके बाद लक्ष्मी स्तोत्र, लक्ष्मी चालीसा और कुबेर स्तोत्र का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news