इंसानी दिमाग को 96 फीसदी तक सही पढ़ सकता है ये रोबोट, इस देश ने किया कारनामा
Advertisement
trendingNow11065837

इंसानी दिमाग को 96 फीसदी तक सही पढ़ सकता है ये रोबोट, इस देश ने किया कारनामा

आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में चीन वैसे ही बहुत आगे है, अब उसने एक कदम आगे बढ़कर एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो इंसानी दिमाग में चलने वाले विचारों को 96 फीसद सटीकता के साथ पढ़ सकता है. इतना ही नहीं, उसपर रिएक्‍ट भी कर सकता है. 

Representative image

नई दिल्‍ली: ऐसा लगता है कि चीन ने रोबोटिक्स में एक बड़ी छलांग लगाई है क्योंकि वैज्ञानिकों के एक समूह ने एक ऐसा रोबोट बनाने का दावा किया है जो 96 प्रतिशत सटीकता के साथ लोगों के दिमाग को पढ़ सकता है.

  1. चीन ने बनाया अनोखा रोबोट
  2. 96 फीसद तक पढ़ सकता है इंसान का दिमाग
  3. इंसानी हरकतों से भी लगा सकता है काम का अंदाजा 

रोबोट ने मस्‍त‍िष्‍क तरंगो को सही तरीके से पढ़ा 

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना थ्री गोरजेस यूनिवर्सिटी के इंटेलिजेंट मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन टेक्नोलॉजी सेंटर के डेवलपर्स ने एक असेंबली फैक्ट्री में इस रोबोट का परीक्षण किया. डेवलपर्स ने कहा कि इस रोबोट ने न केवल कर्मचारियों की मस्तिष्क तरंगों की निगरानी की बल्कि मांसपेशियों से विद्युत संकेतों को भी कलेक्‍ट किया क्योंकि यह एक बहुत हेवी डेटा को एक साथ कलेक्‍ट करने का एक साथ काम करता है. 

बिना इंसान के कहे रोबोट ने किया काम

डेवलपर्स के अनुसार, रोबोट साथ काम करने वाले कर्मचारी की मस्तिष्क तरंगों को बिना कुछ कहे तुरंत पढ़ने में सक्षम था और जिस टूल को इंसान रोबोट से लेने की सोच रहा था, वह टूल भी रोबोट ने बिना उसके कहे दे दिया.

यह भी पढ़ें: कोरोना की वजह से अगर लग गया कर्फ्यू, तो भूखे मर सकते हैं यहां के लोग 

असेंबल का काम हो जाएगा तेज

इस तरह के रोबोट पार्ट को असेंबल करने के काम को तेज गति से कर सकते हैं लेकिन यह एक सीमित दायरे में हो सकता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इंसान का इरादा पहचानने की रोबोट की क्षमता गलत और अनस्‍टेबल भी हो सकती है. 

श्रमिकों के दिमाग को पढ़कर 70 फीसद समय तक किया काम 

रिसर्चर ने बताया कि रोबोट को एक वॉलंटियर के तौर पर श्रमिकों के साथ रखा गया और असेंबली लाइन का काम कराया गया. रोबोट ने 70 प्रतिशत समय तक श्रमिकों के दिमाग को पढ़कर काम किया. यह प्रयोग अभी लैब में किए गए हैं. इन रोबोट की सफलता तब सही तरह से आंकी जाएगी जब ये असली फैक्‍ट्री में काम करेंगे.

लाइव टीवी

Trending news