Grahan 2019: 6 जनवरी को होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, 20-21 को पूरी तरह छुप जाएगा चांद
साल का पहला सूर्यग्रहण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उत्तर पूर्वी एशिया और पैसिफिक देशों के लिए रुख करना होगा.
- 6 जनवरी को सूर्य तो 20-21 को होगा चन्द्र ग्रहण
- दोनों ही ग्रहण भारत में नहीं देखे जा सकेंगे
- सूर्य ग्रहण देखने के लिए करना होगा पैसफिक देशों का रुख
Trending Photos
)
नई दिल्लीः साल 2019 की शुरुआत हो चुकी है और इसके पहले ही महीने में एक के बाद एक दो ग्रहण पड़ने वाले हैं. जिसके अंतर्गत जनवरी 6 को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है तो जनवरी 20-21 को पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है, लेकिन यह दोनों ही ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. क्योंकि चंद्र ग्रहण के समय भारत में दिन रहेगा और उस वक्त धूप खिली रहेगी. ऐसे में अगर आप भारत में रहकर चंद्र ग्रहण देखना चाहते हैं तो बता दें आपको जुलाई तक इसका इंतजार करना होगा, क्योंकि जुलाई 16-17 को एक और आंशिक चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है, जिसे भारत में भी देखा जा सकेगा. भारतीय समयानुसार भारत में आप 00:13:51 से 05:47:38 बजे के बीच चंद्र ग्रहण देख सकेंगे.