नासा ने जेम्स वेब दूरबीन पर पहला फ्लाइट मिरर लगाया
Advertisement
trendingNow1276842

नासा ने जेम्स वेब दूरबीन पर पहला फ्लाइट मिरर लगाया

नासा ने जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन पर पहली बार 18 फ्लाइट मिरर लगाया है। वर्ष 2018 में हबल अंतरिक्ष दूरबीन के स्थान पर इसे कार्य में लाने के लिए इसकी संरचना में किया गया यह पहला महत्वपूर्ण बदलाव है।

साभार: European Space Agency

वॉशिंगटन : नासा ने जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन पर पहली बार 18 फ्लाइट मिरर लगाया है। वर्ष 2018 में हबल अंतरिक्ष दूरबीन के स्थान पर इसे कार्य में लाने के लिए इसकी संरचना में किया गया यह पहला महत्वपूर्ण बदलाव है।

नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में इस सप्ताह इंजीनियरिंग टीम ने षट्कोणीय आकार के एक खंड को उठाने और नीचे लाने के लिए एक रोबोट आर्म का इस्तेमाल किया। एकसाथ जोड़कर लगाये जाने के बाद मिरर की 18 प्राथमिक इकाइयां 6.5 मीटर के बड़े मिरर के रूप में एकसाथ काम करेंगी। अगले साल की शुरुआत में इसे पूरी तरह लगा दिये जाने की संभावना है।

अंतरिक्षयात्री और नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक जॉन गर्न्‍सफेल्ड ने कहा ‘जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन अगले दशक का प्रमुख खगोलीय वेधशाला होगी।’

Trending news