नए साल पर WhatSApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब इन मोबाइल पर नहीं चलेगा ऐप
Advertisement
trendingNow1484770

नए साल पर WhatSApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब इन मोबाइल पर नहीं चलेगा ऐप

इन मोबाइल के यूजर्स अब नया वॉट्सएप अकाउंट नहीं बना पाएंगे और इन डिवाइसों पर किसी भी समय वॉट्सएप बंद हो जाएगा.

वॉट्सएप पुराने डिवाइसों और ऑपरेटिंग सिस्टम्स (ओएस) के लिए सपोर्ट समय-समय पर हटाती रहती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के स्वामित्व वाली वॉट्सएप पुराने डिवाइसों और ऑपरेटिंग सिस्टम्स (ओएस) के लिए सपोर्ट समय-समय पर हटाती रहती है और अब यह आईओएस 7 या पुराने संस्करणों, एंड्रायड 2.3.7 और नोकिया सीरीज 40 (एस40) से सपोर्ट हटा रही है. इसका मतलब है कि नोकिया सीरीज 40 डिवाइस के यूजर्स अब नया वॉट्सएप अकाउंट नहीं बना पाएंगे और इन डिवाइसों पर किसी भी समय वॉट्सएप बंद हो जाएगा.

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "जब हमने साल 2009 में वॉट्स एप  शुरू किया था. तो लोग ऐसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे, जो आज से बिल्कुल अलग थे. तब एप्पल स्टोर कुछ ही महीने पुराना था और उस समय बिकने वाले 70 फीसदी स्मार्टफोन्स में ब्लैकबेरी या नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम्स होते थे."

कंपनी ने कहा, "आज बिकनेवाले 99.5 फीसदी हैंडसेट्स में गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, जो कि तब 25 फीसदी से भी कम डिवाइसों में होते थे."

Google duo ला रहा है नए फीचर्स, ग्रुप चैट और लो लाइट मोड समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
डिज्नीटेड के मुताबिक, कंपनी द्वारा सपोर्ट वापस लेने के बावजूद लोग वॉट्स एप  का इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि कुछ फीचर्स काम नहीं करेंगे. इनमें नोकिया के आशा सीरीज के फोन शामिल हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

 

Trending news