नए साल पर WhatSApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब इन मोबाइल पर नहीं चलेगा ऐप
इन मोबाइल के यूजर्स अब नया वॉट्सएप अकाउंट नहीं बना पाएंगे और इन डिवाइसों पर किसी भी समय वॉट्सएप बंद हो जाएगा.
Trending Photos
)
सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक के स्वामित्व वाली वॉट्सएप पुराने डिवाइसों और ऑपरेटिंग सिस्टम्स (ओएस) के लिए सपोर्ट समय-समय पर हटाती रहती है और अब यह आईओएस 7 या पुराने संस्करणों, एंड्रायड 2.3.7 और नोकिया सीरीज 40 (एस40) से सपोर्ट हटा रही है. इसका मतलब है कि नोकिया सीरीज 40 डिवाइस के यूजर्स अब नया वॉट्सएप अकाउंट नहीं बना पाएंगे और इन डिवाइसों पर किसी भी समय वॉट्सएप बंद हो जाएगा.