मलेशिया मास्टर्स: साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, कश्यप भी दूसरे दौर में
topStories1hindi489859

मलेशिया मास्टर्स: साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, कश्यप भी दूसरे दौर में

साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हॉन्गकॉन्ग की यिप पुई यिन को हराया. 

मलेशिया मास्टर्स: साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, कश्यप भी दूसरे दौर में

नई दिल्ली: स्टार शटलर साइना नेहवाल ने साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स-2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसके तीसरे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने गुरुवार (17 जनवरी) को दूसरे दौर के मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग की यिप पुई यिन को हराया. यह दोनों खिलाड़ियों के बीच 10वां मुकाबला था. साइना ने इनमें से 10 मैच जीते हैं. साइना नेहवाल शादी के बाद पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रही हैं. 


लाइव टीवी

Trending news