वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु और साई प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, बाकी भारतीय बाहर
topStories1hindi565938

वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु और साई प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, बाकी भारतीय बाहर

साइना नेहवाल, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत अपने-अपने मुकाबले हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप: पीवी सिंधु और साई प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, बाकी भारतीय बाहर

बासेल (स्विट्जरलैंड): स्टार शटलर पीवी. सिंधु और बी. साई प्रणीत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप-2019 के क्वार्टर फानल में प्रवेश कर लिया है. दूसरी ओर, साइना नेहवाल, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. इन तीनों के हारने के साथ ही अब भारत को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी पीवी. सिंधु और बी. साई प्रणीत पर आ गई है. 


लाइव टीवी

Trending news