फुटबॉल: वैलेंसिया कोपा डेल रे के फाइनल में पहुंचा, बार्सिलोना से होगा मुकाबला
topStories1hindi502962

फुटबॉल: वैलेंसिया कोपा डेल रे के फाइनल में पहुंचा, बार्सिलोना से होगा मुकाबला

स्पेनिश क्लब वैलेंसिया ने रियल बेतिस को सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 1-0 से हराया. दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण 2-2 से बराबर रहा था. 

फुटबॉल: वैलेंसिया कोपा डेल रे के फाइनल में पहुंचा, बार्सिलोना से होगा मुकाबला

वैलेंसिया (स्पेन): स्पेनिश क्लब वैलेंसिया ने रियल बेतिस को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. उसके लिए मैच का एकमात्र गोल स्ट्राइकर रोड्रिगो मोरेनो ने किया. फाइनल में वैलेंसिया का सामना चार बार की चैंपियन बार्सिलोना से होगा. बार्सिलोना ने सेमीफाइनल में अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड को हराया है. टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news