टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मानते हैं कि ए़डिलेड टेस्ट 2014 में भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण के साथ ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को 2014 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच को याद किया जो उनके मुताबिक भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा एक मील का पत्थर रहेगा. 9 से 13 दिसंबर को खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली टीम को कड़ी चुनौती दी थी. भारत हालांकि कोहली द्वारा दोनों पारियों में लगाए गए शतकों के बाद भी मैच नहीं जीत पाया था.
यह भी पढ़ें- रोमांटिक मिजाज के हैं विराट कोहली, अनुष्का से पहले भी उड़े थे इश्क के चर्चे
कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हम आज जो टीम हैं उस सफर का यह टेस्ट काफी अहम हिस्सा रहा है. एडिलेड में 2014 में खेले गए टेस्ट मैच में दोनों टीमों की तरफ से काफी भावनाएं जुड़ी थीं और जिन लोगों ने देखा था उनके लिए भी यह शानदार था.'
उन्होंने कहा, 'हालांकि हम जीत नहीं पाए थे लेकिन इसने हमें सिखाया था कि अगर हम अपना सब कुछ लगा देंगे तो कुछ भी संभव है क्योंकि हम कुछ ऐसा करने के लिए समर्पित हैं जिसकी शुरुआत काफी मुश्किल है, लेकिन हमने इस मैच को लगभग जीत ही लिया था. हम सभी इसे लेकर समर्पित थे. टेस्ट टीम के तौर पर यह हमारे सफर का मील का पत्थर रहेगा.'
ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 517 रनों पर घोषित कर दी थी. उसके लिए डेविड वार्नर, माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ ने शतक बनाए थे. भारत ने अपनी पहली पारी में मजबूती से जवाब दिया था और कोहली के 115 रनों की मदद से 444 रन बनाए थे.
दूसरी पारी में मेजबान टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 290 रन बना पारी घोषित कर दी थी और भारत को 364 रनों का लक्ष्य दिया था. कोहली ने दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे और उनके अलावा मुरली विजय ने 99 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इन दोनों के प्रयास भारत को जीत नहीं दिला पाए थे क्योंकि टीम 315 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
(इनपुट-आईएएनएस)