बेन स्टोक्स बोले- एशेज सीरीज बचाने वाला शतक लगाना शानदार रहा
topStories1hindi567044

बेन स्टोक्स बोले- एशेज सीरीज बचाने वाला शतक लगाना शानदार रहा

स्टोक्स ने इंग्लैंड को एक विकेट से अहम जीत दिला उसकी एशेज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

बेन स्टोक्स बोले- एशेज सीरीज बचाने वाला शतक लगाना शानदार रहा

हेडिंग्ले: हेडिंग्ले मैदान पर नाबाद 135 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन इंग्लैंड को देने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा है कि एशेज बचाने वाला शतक लगाना उनके लिए विशेष एहसास है. इस मैच को जीत इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. स्टोक्स ने इंग्लैंड को एक विकेट से अहम जीत दिला उसकी एशेज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.


लाइव टीवी

Trending news