एशियाई एथलेटिक्स: दुती ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, चोटिल हिमा दास बाहर
Advertisement

एशियाई एथलेटिक्स: दुती ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, चोटिल हिमा दास बाहर

दुती ने अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में बनाया था.

दुती चंद ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. (फोटो साभार: afiindia/g_rajaraman)

दोहा: भारतीय एथलीट दुती चंद (Dutee Chand) ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन रविवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अपना ही तोड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने यहां खलीफा स्टेडियम में 11.28 सेकंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और 100 मीटर की रेस के राउंड-1 के हीट-4 रेस जीती.

23 वर्षीय दुती ने इसके साथ ही 11.29 सेकंड का अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में बनाया था. हालांकि हिमा दास कमर में चोट चलते महिलाओं की 400 मीटर रेस को पूरा नहीं कर सकी. एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हिमा रेस के बीच से ही बाहर हो गईं.

 

पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में जिंसन जॉनसन ने 1: 53.43 मिनट का समय निकालकर सेमीफाइनल में पहुंचे. वह कतर के जमाल हेयरेन के बाद दूसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें- 400 मीटर की रेस पूरी नहीं कर सकीं एथलीट हिमा दास, सामने आई ये परेशानी
पुरुषों के ही 400 मीटर रेस में मोहम्मद अनस ने 46.36 सेकेंड के समय के साथ तीसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news