Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा-हार्विक देसाई ने सौराष्ट्र को दिलाई रणजी ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत
topStories1hindi490744

Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा-हार्विक देसाई ने सौराष्ट्र को दिलाई रणजी ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत

सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई. केरल, कर्नाटक और विदर्भ की टीमें भी अंतिम-4 में पहुंच गई हैं. 

Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा-हार्विक देसाई ने सौराष्ट्र को दिलाई रणजी ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत

लखनऊ: हार्विक देसाई के पहले प्रथम श्रेणी शतक के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2018-19) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने शनिवार (19 जनवरी) को रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से मात दी. सौराष्ट्र ने यह जीत रिकॉर्ड 372 रन के लक्ष्य को हासिल कर दर्ज की. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले असम ने 2008-09 में सर्विसेस द्वारा रखे गए 371 रन के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रचा था. 


लाइव टीवी

Trending news