धोनी को लेकर क्यों फैला Confusion? जानें इंटरनेशनल करियर 14 साल का है या 15 का...
topStories1hindi614284

धोनी को लेकर क्यों फैला Confusion? जानें इंटरनेशनल करियर 14 साल का है या 15 का...

पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 23 दिसंबर 2004 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. 

धोनी को लेकर क्यों फैला Confusion? जानें इंटरनेशनल करियर 14 साल का है या 15 का...

नई दिल्ली: भारत को दो-दो विश्व कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आज से ठीक 15 साल पहले अपना पहला इंटरेनशनल मैच खेला था. यही कारण है कि 23 दिसंबर आते ही एक खबर ट्रेंड करने लगी कि धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर के 15 साल पूरे कर लिए हैं. अगर आपने भी यह खबर पढ़ी है तो खुद को अपडेट कर लें. यह सच है कि धोनी ने आज से ठीक 15 साल पहले अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. लेकिन यह सच नहीं है कि उनका करियर 15 साल का हो चुका है. 


लाइव टीवी

Trending news