अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व मुख्य कार्यकारी वसीम खान (Wasim Khan) को क्रिकेट महाप्रबंधक (General Manager) बनाया है जो ज्यौफ अलार्डिस (Geoff Allardice) की जगह लेंगे.
Trending Photos
Wasim Khan: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व मुख्य कार्यकारी वसीम खान (Wasim Khan) को क्रिकेट महाप्रबंधक (General Manager) बनाया है जो ज्यौफ अलार्डिस (Geoff Allardice) की जगह लेंगे. खान अगले महीने यह पद संभालेंगे. वह पहले लीसेस्टरशर काउंटी क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी रह चुके हैं. आखिरी बार वह पीसीबी के सीईओ थे.
अलार्डिस (Geoff Allardice) आठ साल तक इस पद पर रहे और बाद में आईसीसी के सीईओ बने. खान (Wasim Khan) ने आईसीसी (ICC) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘आईसीसी से जुड़कर गौरवान्वित हूं. आईसीसी सदस्यों के साथ मिलकर खेल को मजबूत बनाने और विकसित करने का बेताबी से इंतजार है. खासकर महिला क्रिकेट के विकास के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को देखते हुए अपनी भूमिका निभाने के लिए बेकरार हूं.’
Wasim Khan appointed as ICC General Manager of Cricket. Read more herehttps://t.co/hjzX6oDEBq pic.twitter.com/91AAQcmBsJ
— ICC Media (@ICCMediaComms) April 22, 2022
वहीं पूर्व आईसीसी (ICC) महाप्रबंधक अलार्डिस (Geoff Allardice) ने वसीम का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं वसीम (Wasim Khan) का आईसीसी में स्वागत करते हुए खुश हूं. वह हमारे खेल और इसके हितधारकों के बारे में जानकारी ला रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके अबतक के अनुभव से हमें बहुत मदद मिलेगी. हम आईसीसी की वैश्विक विकास वाली रणनीति को लागू करते हैं और एक नए आयोजन सीजन की ओर बढे हैं.'